रायपुर। समाजसेवी अंजू साहू को उनके खेल के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड रायपुर के चेंबर ऑफ कॉमर्स में दिया गया अतिथि के रूप में भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास, चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलचा, छाया सांसद गीतांजलि सिंह, समाजसेवी रविंद्र सिंह, किसान कल्याण संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव एवं अंबेडकर अस्पताल में ह्रदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण कांत सिंह आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन शकुंतला फाउंडेशन द्वारा किया गया इसके अंतर्गत प्रदेश के प्रमुख रूप से विविध क्षेत्रों में सक्रिय व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया अंजू साहू ने शकुंतला फाउंडेशन की अध्यक्ष स्मिता सिंह सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।