दुर्ग में बच्चे बने गांधी: विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में अनोखे तरीके से मनाई गई गांधी जयंती…MLA ने कहा- देश ही नहीं, सम्पूर्ण विश्व में गांधी जी की विचारधारा आज की आवश्यकता

दुर्ग। दुर्ग के हिंदी भवन के सामने स्थित गांधी तिराहे में सीनियर काँग्रेस विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मंच जैसे महिला संगठनों के द्वारा अनोखे तरीके से घर-घर गांधी – बच्चा-बच्चा गांधी की तर्ज पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। जहां छोटे-छोटे बच्चों द्वारा महात्मा गांधी की वेशभूषा में राष्ट्रगान एवं महात्मा गांधी के प्रिय भजन गाए गए।

विधायक अरुण वोरा ने राष्ट्रपिता को नमन करते हुए कहा कि गांधी सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि विचारधारा है, 200 से भी अधिक वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी में लगातार देशवासियों के हितों की उपेक्षा हो रही थी जब इस गुलामी से बाहर आने के लिए पूरी आवाम एक नेतृत्व की ओर देख रही थी ऐसा नेतृत्व बनकर उभरे गांधी जी ने देश की आत्मा को एक किया। राष्ट्र के सुदृढ निर्माण के लिए उनकी विचारधारा के पद चिन्हों पर चलते हुए ही कांग्रेस पार्टी ने देश की सेवा की है।
आज ऐसा दौर है जहां लोग जनसेवा के नाम पर सूट बूट में आ जाते हैं लेकिन गांधी एक ऐसा व्यक्तित्व हैं जिन्होंने सूट बूट छोड़ कर खादी की हस्त निर्मित धोती पहन कर अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी एवं देश को आजादी दिलाने के लिए आंदोलन का नेतृत्व किया।

वोरा ने आगे कहा की जिस तरह से देश मे साम्प्रदायिक सौहाद्र की कमी लगातार देखने को मिल रही है एवं विश्व मे कई विचारधाराएं एवं मुल्क आपस में एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं ऐसे समय मे देश ही नहीं सम्पूर्ण विश्व मे महात्मा के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि बाल्यकाल से ही जब बच्चे गांधी जी को जानेंगे तभी एक अहिंसक एवं सन्मति युक्त सौहाद्रपूर्ण समाज का निर्माण संभव है। पूरे विश्व को अहिंसा का पथ प्रदर्शित करने वाले महान विभूति हमारे देश मे हुए इसका हम सभी को गर्व होना चाहिए।

वोरा ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं आदर्श स्कूल की छात्राओं द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता रैली को भी संबोधित किया उन्होंने प्रदेश सरकार को गांधीवादी विचारों वाली बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था भारत की आत्मा इसके गांवों में बसती है जिसे संकल्प मान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामीण अर्थव्यवस्था, नागरिक सशक्तिकरण, जन स्वास्थ्य एवं शिक्षा की दिशा में लगातार लोगों को सुदृढ करने का कार्य किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद स्कूल, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता, भूमिहीन मजदूर न्याय, किसान न्याय, मोबाइल क्लिनिक, सियान हेल्पलाइन जैसी योजनाएं गांधी जी का सच्चा अनुकरण है।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू, डॉ आरके खंडेलवाल, अल्ताफ अहमद, अजय मिश्रा, शिवाकांत तिवारी, बेटी बचाओ मंच से रश्मि अग्रवाल, शिरीन पांडेय एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग