दुर्ग में अग्निपथ के विरूद्ध सत्याग्रह: दुर्ग विधायक वोरा कर रहे लीड, केंद्र के खिलाफ जमकर बरसे, बोले-युवाओं के लिए काला कानून

भिलाई। दुर्ग शहरी विधानसभा के अंतर्गत केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में एकदिवसीय सत्याग्रह का आयोजन हिंदी भवन के सामने रखा गया था। जिला कांग्रेस कमेटी के इस आयोजन के प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा केंद्र की नीतियों पर जमकर बरसते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अग्निपथ योजना के बहाने सेना का राजनीतिकरण करना चाहती है।

देश की कड़ी मेहनत से अर्जित धरोहरों एवं शासकीय संपत्ति पब्लिक सेक्टर कंपनियों को बेचने के साथ ही अब भाजपा सरकार देश की अस्मिता भी बेचने चली है। अग्निवीर योजना में चार साल के कॉन्ट्रैक्ट पर सैनिक भर्ती कर ये ना सिर्फ देश के युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ करना चाहते हैं बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है।

एक युवा 17.5 साल की उम्र में अग्निवीर बनेगा और 21.5 साल की उम्र में वापस बेरोजगार हो जाएगा। जवानों को लड़क पन में ही रिटायर कर के बेरोजगार करने के लिए बनाई गई इस योजना को भी आखिरकार काले कृषि कानूनों की तरह वापस लेना होगा।

उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सलाह मानने की नसीहत देते हुए कहा कि नोटबन्दी हो, रातों रात लागू की गई जीएसटी हो, कोरोना महामारी का दौर हो या फिर अचानक लगाया गया लॉक डाउन हर बार हमारे नेता राहुल गांधी जी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी किन्तु केंद्र सरकार ने विपक्ष की सबसे मजबूत आवाज को अनसुना किया।

देश चलाने का अनुभव कांग्रेस पार्टी के पास है। देश जुमलों एवं झूठे वादों से नहीं चलाया जा सकता। हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झूठा वादा कर सत्ता में आने के बाद इन्होंने 8 वर्षों में 16 हजार लोगों को भी नौकरी नहीं दी उल्टे नोटबन्दी, देशबन्दी, जीएसटी जैसे तुगलकी फैसलों से हर वर्ष 3 करोड़ रोजगार छीन रहे हैं हर सरकारी कंपनी को नुकसान में पहुंचा कर उसे बेचने की योजना बनाई जा रही है।

वोरा ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कांग्रेस पार्टी नहीं होने देगी एवं अग्निपथ योजना के वापस लिए जाने तक चरणबद्ध आंदोलन लगातार जारी रहेगा देश के युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर सत्याग्रह किया जाएगा।

इस दौरान वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे, शंकर लाल ताम्रकार, आर एन वर्मा, प्रतिमा चंद्राकर,गया पटेल, धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव,राजेन्द्र साहू, दीपक दुबे समेत उपस्थित एमआईसी गण, पार्षद, एल्डरमैन, युंका एवं एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने भी अपने वक्तव्य दिए एवं केंद्र की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मांस-मटन की बिक्री पर रोक: बेचते पकड़े...

Ban on sale of meat and mutton रायपुर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 तारीख को शहर में मांस-मटन बेचने के लिए प्रतिबंध लगाया गया...

CG – एक्शन में डिप्टी CM साव: कुम्हारी नगर...

Deputy CM Saw in action कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण,...

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

दुर्ग में CMO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य...

ट्रेंडिंग