Bhilai Times

भाजपा के सीनियर विधायक और प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला: प्रचार के दौरान लोगों ने की झूमाझटकी, रायपुर मेयर ढेबर पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा के सीनियर विधायक और प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला: प्रचार के दौरान लोगों ने की झूमाझटकी, रायपुर मेयर ढेबर पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आ रही है। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि एजाज ढेबर और अनवर ढेबर के लोग उनकी हत्या करवाना चाहते थे। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने इसे प्रायोजित बताया है। इसकी जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे हैं और घेराव कर दिया है। वे कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

समर्थकों का आरोप है कि बृजमोहन अग्रवाल प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे थे। यहां के मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में प्रचार के दौरान मदरसे के पास कुछ लोग बृजमोहन के पास आए। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में घुसने की हिम्मत कैसे हुई और उन्हें धक्का दे दिया। इस बीच जब तक उनके समर्थक आते, तब तक वे बृजमोहन अग्रवाल से मारपीट कर भाग चुके थे। इसी वार्ड से एजाज ढेबर पार्षद हैं।

बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, जनसंपर्क अभियान के लिए स्वामी विवेकानंद वार्ड और बैजनाथ पारा वार्ड में निकले थे। जैसे ही ब्रिस्टल चौक पर पहुंचे, कुछ सफेद कपड़े पहने लोगों ने हमला करने की कोशिश की। पीएसओ तुरंत मुझे पकड़ कर ले गए। इस दौरान मेरे कार्यकर्ताओं के साथ झूमा-झटकी हुई। ये लोग कांग्रेस सरकार और पुलिस के संरक्षण में गुंडागर्दी कर रहे हैं। इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तब तक यहीं बैठेंगे।


Related Articles