भिलाई। अनुभूति श्री फाउंडेशन ने पिछले 7 वर्षों की तरह इस बार भी दीपावली का त्यौहार मनाया। हर साल की तरह अनुभूति श्री फाउंडेशन किसी न किसी जरूरतमंद स्थान में जाकर ऐसे लोगो के साथ इस त्यौहार की खुशियां बांटती है, जो वाकई जरूरतमंद है और जिनको भी इस त्यौहार की खुशियां मनाने का अधिकार है।
संस्था का यही विचार रहा है कि खुद के घर को रोशन करने से पहले औरों को भी थोड़ी ही सही पर रौशनी देने का प्रयास रहे। इस विचार के साथ इस बार दीपावली का त्यौहार, दीपावली से पहले बच्चों के साथ मिलकर, रोशन किया। इस बार अनुभूति श्री फाउंडेशन दीपावली का त्यौहार मनाने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के कालीबाड़ी प्रांगण में चल रहे, विद्या मंदिर के बच्चों के साथ मिलकर मनाई।
इस उपलक्ष्य में इस विद्यामंदिर में शिक्षा पर रहे, बच्चों को मिठाइयां, पटाखे, फुलझड़ी एवं फल वितरित किए गए। बता दे कि इस विद्या मंदिर में उन घरों के बच्चे शिक्षा पाते हैं जो बहुत मुश्किल से अपने दो वक्त का खाना जुटा पाते हैं, जो के कालीबाड़ी समिति के सदस्यों द्वारा ही संचालित है। संस्था ने इस बार इन बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां मनाने का निर्णय लिया। इस संदर्भ में कालीबाड़ी विद्या मंदिर के अध्यक्ष एवं विशिष्ट जनों के साथ मिलकर, इस त्यौहार को बच्चों के साथ मनाया। लगभग 150 पैकेट बना कर बच्चों एवं जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में जाने-माने नाड़ी विशेषज्ञ आयुर्वेद डॉक्टर गणेश पांडे भी उपस्थित रहे। साथ ही संस्था की ओर से बलविंदर सिंह, माया कौर, सविता शर्मा, रंजना पटेल, नेहा गुप्ता एवं डिंपल कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।