साहू संघ भिलाई नगर द्वारा भक्त माता कर्मा महोत्सव का आयोजन; होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू हुए शामिल कहा- संगठित रहे ताकि बिरनपुर जैसी घटना दोबारा न हो

  • जिला साहू संघ भिलाई नगर ने भक्त माता कर्मा महोत्सव मनाया
  • समाजसेवी श्यामलाल साहू को दिया समाज गौरव सम्मान
  • कार्यक्रम में बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या पर दिखा आक्रोश

भिलाई। नेहरू सांस्कृतिक सदन सेक्टर-1 में जिला साहू संघ भिलाई नगर द्वारा रविवार को भक्त माता कर्मा महोत्सव का आयोजन किया। समाज गौरव सहित अनेक सम्मान प्रदान किया गया। खास बात यह रही कि मुख्य अतििथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व विशिष्ट अतिथि हस्त शिल्प विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू ने इस मौके पर बिरनपुर की घटना पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने गंभीर चिंता जताई। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बहुत स्पष्ट कहा कि हमें इतना संगठित होना चाहिए कि बिरनपुर जैसी घटना दोबारा हमारे समाज के साथ न हो।

मुख्य अतिथि व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज कहा कि साहू समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों को जैसा काम करना चाहिए वैसा नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि यदि विभिन्न प्रकोष्ठ सक्रिय हो जाएं तो हम एक आवाज पर राजधानी में समाज के एक लाख लोगों को कभी भी एकत्रित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तीन घंटे के अंदर हम छत्तीसगढ़ के  हर गांव तक अपने समाज के लोगों तक अपनी आवाज पहुंचा सकते हैं। श्री साहू ने कहा कि जिस तरफ दीपक साहू ने इशारा किया है उस दिशा में हमें मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए।

विशिष्ट अतििथ दीपक ताराचंद साहू ने बिरनपुर की घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि मृतक भुनेश्वर साहू के पिता की एक ही मांग है कि उनके बेटे के हत्यारों को सजा मिलना चाहिए। उन्होंने बिरनपुर की घटना को लेकर समाज के लोगों को सजग करते हुए कहा कि वे अपनी बेटियों की गतिविधियों पर नजर रखें ताकि वे गलत दिशा में न जाएं। वे दूसरे समाज में न जाएं।  उन्होंने यहां तक कहा कि यदि अपनी बहू बेटियों की रक्षा के लिए तलवार भी उठाना पड़े तो इसके लिए तैयार रहें।

विशिष्ट अतिथि क्रेडा सदस्य विजय साहू ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में व्यस्त रहने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज के कार्यक्रम में नहीं आ पाए लेकिन उन्होंने कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।  लखनलाल साहू ने शिक्षा पर विशेष जोर देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि ज्ञान के बल पर ही शीर्ष स्तर तक पहुंचा जा सकता है। अध्यक्षता न्याय प्रकोष्ठ के संयोजक आनंद राम साहू ने की।

विशिष्ट अतिथियों में रमेश साहू, भीखम साहू आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अन्य अतिथियों में प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, महंत लीलाधर दास, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू आदि भी उपिस्थत थे। लोकधरोहर के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। रूही साहू ने पंडवानी प्रस्तुत किया।

प्रारंभ में स्वागत गीत श्रीमती रंजना साहू व उनकी टीम ने प्रस्तुत किया। जिला साहू संघ के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू व महामंत्री अमोलदास साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमोलदास साहू ने,  युवा प्रकोष्ठ के संयोजक डा दिनेश साहू ने आभार व्यक्त किया।

इनको मिला सम्मान
वरिष्ठ समाज सेवी श्यामलाल साहू को समाज गौरव सम्मान, इंजीनियर एमके साहू को दानवीर सम्मान, साहू मित्र सभा भिलाईनगर को उत्कृष्ट तहसील सम्मान, डॉ.आरएल साहू व श्रीमती तुलसी साहू को समाजवीर सम्मान तथा रक्त संग्रहकर्ता सूरज साहू को भी अतिथियों ने सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग