छत्तीसगढ़ में भिलाई मेयर-11 चैंपियन: पार्षद भूपेंद्र ने फाइनल में जड़ा शतक…उमेश को मैन ऑफ द सीरिज, आदित्य ने लपका शानदार कैच, बिलासपुर इलेवन को हराकर मेयर नीरज संग पार्षदों ने उठाया मेयर कप

भिलाई। नगर निगम भिलाई के पार्षदों का जलजला कायम है। नगर निगम भिलाई के पार्षदों की क्रिकेट टीम फाइनल में बिलासपुर मेयर इलेवन को हराकर चैंपियन बन गई है। रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित मेयर कप में भिलाई के पार्षदों ने शानदार रन बनाकर बिलासपुर मेयर इलेवन की टीम को धूल चटाई। यही नहीं, शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी महत्वपूर्ण रही। इसमें भिलाई के युवा पार्षदों ने युवा जोश दिखाते ही चार मैच जीतकर सीरिज पर कब्जा किया।


फाइनल मुकाबला कल देर रात तक खेला गया। इस मैच में भिलाई खुर्सीपार के पार्षद भूपेंद्र यादव ने शतक जड़ा। जिसकी बदौलत टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। नगर निगम भिलाई के खेल एवं स्कूल विभाग के चेयरमैन आदित्य सिंह ने भिलाई टाइम्स को बताया कि, टॉस के बाद हमारी भिलाई मेयर इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर बल्लेबाज मन्नान और राजा बंजारे जल्दी आउट हो गए। हमारी शुरुआत खराब हुई। लेकिन भूपेंद्र यादव ने पारी को संभाला।

42 गेंदों में 100 रन ठोकर इस सीरिज का पहला शतक जड़ दिया। आदित्य सिंह ने बताया कि, 12 ओवर के मैच में हमारी टीम ने शानदार 152 रन बनाए। जवाब में बिलासपुर की टीम 98 रनों पर ढेर हो गई। भूपेंद्र यादव ने शतक के अलावा तीन विकेट भी झटके। इस तरह टीम शानदार 52 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच भूपेंद्र यादव को दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरिज उमेश साहू को मिला। उमेश ने चार मैच में 9 विकेट झटके और टीम के लिए रन भी बनाए।

यहां से बदला मैच का रूख…
मेयर इलेवन भिलाई की टीम ने 152 रनों क विशाल स्कोर चेस के लिए बिलासपुर को दिया। बिलासपुर टीम के कप्तान अजय यादव शुरू से ही एग्रेसिव खेल रहे थे। चूंकि, बाकी मैचों में भी अजय ने शानदार बल्लेबाजी की थी। फाइनल मुकाबले में भी बेहतरीन बल्लेबाजी करने का प्रेशर था। वहीं एक बड़े स्कोर को भी चेस करना था।

ऐसे में भिलाई मेयर इलेवन के गेंदबाजों ने बिलासपुर के इस खतरनाक बल्लेबाज अजय यादव को बांधे रखा और भिलाई निगम राधिका नगर के पार्षद व खेल एवं स्कूल विभाग के चेयरमैन आदित्य सिंह ने शानदार अजय यादव का कैच लपका। यहीं से मैच पलट गया और भिलाई निगम की झोली में यह मैच आ गई। इसके साथ ही टीम ने खिताब पर कब्जा किया।

ये रहे टीम में, सीनियर्स नेताओं ने बढ़ाया हौसला
मेयर इलेवन भिलाई से मेयर नीरज पाल के नेतृत्व में टीम चार मैच रायपुर में खेली। इस टीम में शहर सरकार के खेल मंत्री आदित्य सिंह, राजेश चौधरी, भूपेंद्र यादव, मन्नान गफ्फार, इंजीनियर सलमान, पार्षद पति सुमन सिन्हा, योगेश साहू, राजेंद्र कुमार राजा बंजारे, उमेश साहू, लक्ष्मीपति राजू, गिरवर बंटी साहू, नितिश यादव, सेवन कुमार थे।

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पीसीसी के पूर्व सचिव धर्मेंद्र यादव और पीडब्लयूडी के चेयरमैन एकांश बंछोर हौसला बढ़ाने पहुंचे। कल फाइनल मुकाबले में भी तीनों नेताओं ने अपनी टीम का मनोबल बढ़ाया।

कमिश्नर इलेवन भिलाई की टीम दो रन से हो गई फाइनल मैच
प्रदेशभर के कमिश्नरों के बीच भी मुकाबला हुआ। नगर निगम भिलाई कमिश्नर इलेवन भी फाइनल में पहुंची। भिलाई का फाइनल मुकाबला बिलासपुर से हुआ। बिलासपुर की टीम ने भिलाई को 2 रनों से धूल चटाकर खिताब पर कब्जा कर लिया। यह आयोजन रायपुर मेयर एजाज ढेबर की ओर से कराया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग