भिलाई। चार दिनों से लापता हुए युवा कपड़ा व्यवसायी के बारे में पुलिस को अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है। मामले में पुलिस को नदी किनारे उसकी बाइक भी बरामद हो गई है।
परिजनों की शिकायत पर गुमशुगदी का अपराध कायम कर जांच में लिया है। 28 जून मंगलवार से लापता हुए 27 वर्षीय व्यवसायी जय कुमार साहू का कुम्हारी स्थित जय कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान है। जिसे बंद कर जय 28 जून को चंदनीडीह स्थित निवास के लिए निकला था।
मगर देर रात घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरु किया लेकिन कोई जानकारी जय के बारे में नहीं मिल पाई है। घटना के अगले दिन जय की बाइक सीजी 04 एनएन 1907 और मोबाइल खारुन नदी के पुल के नीचे पुलिस ने बरामद किया है
। अनहोनी की आशंका से पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 30 जून को एसडीआरएफ की टीम ने नदी में खोजबीन भी किया लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई।
परिजनों के मुताबिक जय कुमार का ज्यादा संपर्क भी नहीं था। इसके अलावा उसके गिने चुने ही दोस्त है। घटना के दिन भी रोज की भांति सुबह 9 बजे दुकान खोलने पहुंचा और रात 9 बजे बन्द कर घर लौट रहा था।
पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा के सीसी टीवी को चेक करने पपर फुटेज में 28 जून रात 9.17 बजे टोल प्लाजा पार करते दिख रहा है। घटना को लेकर सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया की जय के लापता मामले में बारिकी से हर पहलूओं को जांच किया जा रहा है। सीसी कैमरों के फूटेज को भी खंगाला जा रहा है।