भिलाई। उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशिया कप पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप (पंजा लड़ाई) में छत्तीसगढ़ के लाल श्रीमंत झा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। आपको बता दें, झा विगत 12 वर्षों से देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। श्रीमंत ने यह पदक देश के शहीदों को समर्पित किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीमंत झा को बधाई दी है। उनहोंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा कि, मैं श्रीमंत के लिए कामना करता हूँ कि वे निरंतर सफलता हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम ऐसे ही रोशन करते रहें। उनका जज़्बा, उनका जुनून प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।
जब हौसले बुलंद हों तो पहाड़ भी मिट्टी का ढेर लगता है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 23, 2023
उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशिया कप पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप (पंजा लड़ाई) में दुनिया के तीसरे व एशिया के नंबर वन खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ महतारी के लाल श्रीमंत झा को ब्रॉन्ज मेडल जीतने की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।
विगत… pic.twitter.com/Fsd6GpHRSn


