Bhilai Times

CG में बड़ा हादसा: एक नहीं दो नहीं पूरे 17 मवेशियों को बस ने NH पर रौंदा… हादसे के बाद चालक फरार… पुलिस जांच में जुटी

CG में बड़ा हादसा: एक नहीं दो नहीं पूरे 17 मवेशियों को बस ने NH पर रौंदा… हादसे के बाद चालक फरार… पुलिस जांच में जुटी

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के NH-53 पर वन काष्ठागार के पास एक बस ने 17 मवेशियों को रौंद दिया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना तुमगांव थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, महेंद्रा ट्रेवल्स की बस सरायपाली से रायपुर जा रही थी।

बस खाली थी, रास्ते में 17 मवेशी बैठे हुए थे। बस ने उन्हें रौंद डाला और बस चालक मौके पर से फरार हो गया। सूचना मिलने पर तुमगांव पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है,इधर 17 बेजुबानों की सड़क पर शव पड़े देख राहगीरों की आंख नम हो गयी।


Related Articles