ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: खंडहर में खिला रहे थे सट्टा, रेड मारकर 7 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। रायपुर पुलिस ने महादेव एप में सट्टा खिलाने वालों का भंडाफोड़ किया है। 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया की, तेलीबांधा थाना क्षेत्र लाभांडी स्थित सुनीता पार्क के पास खंडहर में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। मामले की जानकारी एंटी क्राइम एंड फाइबर यूनिट को मिली। इस पर पुलिस ने रेड मारी तो खंडहर में 7 लोग सट्टा खिलाते मिले। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम शुभम चौहान, गुड्डू सिंह, गुरपाल सिंह, विकास कुमार साहू, राकेश कुमार मेडेकर, विकास अडानी और कृष्णा विश्वकर्मा निवासी दुर्ग का होना बताया।
पकड़े गए आरोपियों का मोबाइल चेक करने पर महादेव ऑनलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाना पाया गया। साथ ही कई बैंक खातों में सट्टा के पैसों का लेन-देन भी मिला। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त कुल 7 नग मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों के खिलाफ तेलीबांधा थाना में अपराध क्रमांक 432/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपराध दर्ज किया गया।