साहू समाज के कार्यक्रम में दीपक ताराचंद साहू का बड़ा ऐलान…भिलाई में समाज के भवन के लिए देंगे 1 लाख रुपए, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया समाज के रत्नों का सम्मान

  • साहू मित्र सभा भिलाई नगर द्वारा आयोजन
  • साहू समाज की युवक-युवतियों ने मंच पर दिया परिचय
  • समाज रत्न डॉ.मनराखन लाल साहू की स्मृति में आरडी देशलहरा को उत्कृष्ट समाज सेवी का सम्मान

भिलाई। भिलाई में साहू मित्र सभा भिलाई नगर द्वारा रविवार को युवक-युवती परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन साहू सांस्कृतिक सदन सुपेला में हुआ। मंच पर लगभग 100 युवक युवतियों ने आकर अपना परिचय दिया। समाज रत्न डॉ.मनराखन लाल साहू की स्मृति में उत्कृष्ट समाजसेवी का सम्मान आरडी देशलहरा को दिया गया। कार्यक्रम में परिचायिका का अतिथियों ने विमोचन किया।

मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मौके पर कहा कि परिचायिका में जिन युवक युवतियों ने अपना परिचय प्रकाशित कराया है उन्हें मंच पर भी आकर अपना परिचय देना चाहिए। इससे इस आयोजन की सार्थकता बढ़ेगी। उन्होंने साहू मित्र सभा भिलाईनगर के  अध्यक्ष खेदराम साहू सहित सभी पदाधिकारियों को आयोजन के लिए बधाई दी। अतिविशिष्ट अतिथि महापौर नीरजपाल ने साहू मित्र सभा भिलाई नगर की मांग पर डोम शेड का विस्तार करने की घोषणा की साथ ही सामाजिक भवन के बगल में नाली का संधारण दो माह के अंदर करने का आश्वासन दिया।

दीपक ताराचंद साहू का बड़ा ऐलान
साहू समाज के कार्यक्रम में दीपक ताराचंद साहू ने बड़ा ऐलान किया है। भिलाई में समाज के भवन के लिए वो देंगे 1 लाख रुपए देंगे। इसकी घोषणा उन्होंने मंच पर की।
देखिये वीडियो :-

अतिथियों में जिला साहू संघ के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू, पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प विकास बोर्ड दीपक साहू, निगम सभापति गिरवर बंटी साहू, सदस्य क्रेडा विजय साहू, सलाहकार प्रदेश साहू संघ रमेश साहू, तहसील साहू संघ रिसाली के अध्यक्ष संतोष साहू, तहसील साहू संघ चरोदा के अध्यक्ष चन्द्रभूषण साहू, तहसील साहू संघ जामुल के अध्यक्ष जीवनप्रकाश साहू शामिल थे। अतिथियों में शामिल सुप्रसिद्ध लोक गायिका आरु साहू ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी।सामाजिक प्रतिभाओं ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समां बांधा।

प्रारंभ में साहू मित्र सभा भिलाईनगर के अध्यक्ष खेदराम साहू ने अध्यक्षीय भाषण दिया, कोषाध्यक्ष भरतराम साहू ने आय व्यय का ब्योरा दिया। सचिवीय प्रतिवेदन महासचिव उन्मेष साहू ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मंजूषा साहू, कार्यालय सचिव गजेन्द्र गंजीर, सहसचिव अरुण कुमार साहू सहित अनेक वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंजू साहू व उन्मेष साहू तथा आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष परसराम साहू ने किया।

हीराशंकर साहू व रंजना साहू पुरस्कृत
कार्यक्रम में हीराशंकर साहू को उत्कृष्ट पुरुष कार्यकर्ता व रंजना साहू को उत्कृष्ट महिला कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट इकाई का सम्मान खुर्सीपार इकाई को दिया गया। दो निर्धन प्रतिभाओं को श्यामलाल साहू ने पुरस्कृत किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसंपर्क लगातार जारी: शहर...

दुर्ग। दुर्ग शहर के वरिष्ठ नेताओं दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य एवं...

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के BCA फाइनल ईयर के...

दुर्ग-भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा बुधवार को बीसीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने...

लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ में अब तीसरे चरण के...

भिलाई डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा डैम लगाएगी। दूसरे चरण...

BJP MP की मौत: चुनाव के बीच भाजपा सांसद...

BJP सांसद की मौत डेस्क। उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बीजेपी...

ट्रेंडिंग