Durg में कैशबैक के लालच में व्यापारी के साथ बड़ा Cyber Fraud; 2100 के चक्कर में डूब गए लाखों रूपए… ठग की तलाश में पुलिस; कैसे ठग ने एक फाइल भेज कर उड़ाए इतने पैसे…? जानिए और रहिये सावधान!

  • ठग ने कैशबैक का लालच देकर खाते से उड़ाया लाखों रूपए
  • ठग ने व्यापारी के मोबाइल में 12 MB का मैसेज फाइल भेजा
  • पे ऑप्शन दबाते ही खाली होते गया व्यापारी का अकाउंट

दुर्ग। डिजिटलाइजेशन के इस दौर में ऑनलाइन/साइबर फ्रॉड के भी मामले लगातार बढ़ रहे है। रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक के लालच में अक्सर लोग अपनी गोपनीय जानकारी ठगों को दे देते है। जिसका फायदा उठा कर आरोपी अकाउंट से बड़ी रकम पार कर लेते है। ताजा मामला दुर्ग जिले में एक कपड़ा व्यापारी के साथ साइबर ठगी का है। ठग ने पहले व्यापारी को 2100 रुपए कैश बैक का लालच दिया। इसके बाद ठग ने 12 MB का मैसेज फाइल भेज कर व्यापारी के खाते से 3 लाख 63 हजार 770 रुपए पार कर दिए। ये मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

ठग ने कैशबैक का लालच दिया
बताया जा रहा है कि, पीड़ित ने ठगी की कंप्लेन दर्ज कराई है। उसने बताया कि कपड़ा मार्केट दुर्ग में नेहा सूट कलेक्शन के नाम से उसकी दुकान है। वह कपड़े का व्यवसाय करता है। 10 फरवरी से 23 फरवरी के बीच उसके मोबाइल में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दो नंबर से कॉल आया था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उन्हें 2100 रुपये का कैश बैक दिया जा रहा है।

ठग ने 12 MB का मैसेज फाइल भेजा
व्यापारी के अनुसार, कॉल करने वाले ठग ने कहा कि वह कैश बैक वो अपने खाते में डायरेक्टर ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रांसफर के दौरान एक प्रोमो कोड पूछा जाएगा तो उसकी जगह 12345 भरना है। इसके साथ उसने यह भी कहा कि वो जो फाइल भेज रहा है वो 12 एमबी की मैसेज फाइल है। इसलिए अपने मोबाइल के सभी मैसेज को डिलीट कर लो। ठग के बातों में आकर संजय जैन ने अपने मोबाइल के सभी मैसेज डिलीट कर दिए। इसके बाद उसे 6 बजे तक मैसेज आने बोला गया।

पे ऑप्शन दबाते ही खली होते गया अकाउंट
पीड़ीत ने बताया कि उसने ठग के कहने के अनुसार भेजी गई फाइल को ओपन किया। इसके बाद उसने यूपीआई आईडी सेलेक्टर करने बोला। इसके बाद प्रोमो कोड पूछा। इस पर संजय ने 12345 को दबाया। इसके बाद उसको मोबाइल में पे करने का ऑप्शन आया। पीड़ित ने ठग के बताए मुताबिक पे का ऑप्शन दबा दिया। इसके बाद 10.02.2023 को 15.30 बजे से लेकर 27.02.2023 को 09.44 बजे तक उसके खाते से कुल 3 लाख 63,770 रुपये निकल गए।

Exit mobile version