RTE कोटे से प्राइवेट स्कूलों में बच्चे का एडमिशन कराने की सोच रहे पैरेंट्स के लिए राहत की बड़ी खबर; दुर्ग जिला प्रशासन ने लिया ये निर्णय, जमीन की गाइडलाइन रेट में छूट, जिले में एक्जीक्यूशन शुरू

दुर्ग: वार्डाे के परिसीमन के पश्चात नई स्थिति हुई है। इन नई परिस्थितियों में विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आरटीई के एडमिशन कराएं। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों का कार्य सत्र आरंभ होने से पहले पूरा कर लें ताकि नये सत्र में किसी तरह की दिक्कत न आये। यह निर्देश कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने समीक्षा बैठक में दिये।

बैठक में उन्होंने कैबिनेट के नये निर्णयों के अनुकूल नागरिकों को लाभ देने के लिए कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम और उनके निवेश क्षेत्र की संपत्तियों की गाइडलाइन दर में 10 प्रतिशत छूट देने का निर्णय शासन का है।

अधिसूचना जारी होने की तिथि से 31 मार्च तक यह छूट प्रभावी रहेगी। इसमें कोशिश हो कि अधिकतम नागरिक इसका लाभ उठा सकें। इसके लिए क्रेडाई के साथ बैठक लेकर निर्णय का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

आज बैठक में अपर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पद्मिनी भोई, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, नगर निगम भिलाई आयुक्त प्रकाश सर्वे, सहायक कलेक्टर हेमंत नंदनवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भिलाई में खुलेगा सी-मार्ट- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप स्वसहायता समूहों की महिलाओं के उत्पादों को जगह देने, स्थानीय ग्रामोद्योग को जगह देने सी-मार्ट अर्थात छत्तीसगढ़ मार्ट भिलाई में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आरंभ होगा।

कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अनेक नवाचार किये हैं। उनके आकर्षक उत्पाद एक जगह पर ही प्रमुखता से डिस्प्ले होंगे जिससे उनके लिए आर्थिक अवसर तेजी से विकसित होंगे। कलेक्टर ने कहा कि समूहों के द्वारा जैविक पद्धति द्वारा फल-सब्जी का उत्पादन भी किया जाता है। परिसर में इसके व्यवसाय के लिए भी जगह होगा।

महतारी दुलार योजना में अब तक 782 लोगों को मिल चुका लाभ- कलेक्टर ने कोविड में अपने परिजनों को खो चुके बच्चों की पढ़ाई के लिए आरंभ की गई महतारी दुलार योजना के क्रियान्वयन की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अब तक इसका लाभ 782 बच्चों को दिया जा चुका है और इस संबंध में प्रगति जारी है। इसमें 174 बच्चों की छात्रवत्ति भी आरंभ हो गई है।

नरवा के कार्यों के लिए साढ़े चार महीने, पूरी लगन से करें काम- कलेक्टर ने एनजीजीबी की विशेष रूप से समीक्षा की। सभी अधिकारियों ने बताया कि उनके यहां गोबर खरीदी जारी है।

कलेक्टर ने नरवा योजना की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत डाइक स्ट्रक्चर भी बनाये जाने हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए ड्राई सीजन की जरूरत होती है और इस लिहाज से केवल साढ़े चार महीने हमारे पास रह गये हैं। इसमें प्रभावी रूप से कार्य करें ताकि उल्लेखनीय परिणाम इसके आ सकें और वाटर लेवल में अभूतपूर्व रूप से बढ़ावा हो सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

IIT भिलाई इनोवेशन फाउंडेशन और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी...

भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) भिलाई और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी अब साथ मिलकर नई दवाईयों की रिसर्च करेंगे। इसको लेकर रूंगटा यूनिवर्सिटी और...

माइलस्टोन एकेडमी भिलाई में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन… बच्चों...

रायपुर। भिलाई के माइलस्टोन एकेडमी के जूनियर विंग में दिनांक 28 जून 2025 को वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस...

भिलाई में जुटे देश-विदेश के AI एक्सपर्ट: RISU में...

भिलाई। भिलाई में शनिवार को देश-विदेश के अर्टिफिकैल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपर्ट एक मंच पर पहुंचे। मौका था रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी भिलाई के 10वें...

CM साय का बड़ा ऐलान: बिलासपुर में 100 करोड़...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही...