छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना को लेकर डिप्टी CM सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- महिलाओं को एकमुश्त देंगे 15 हजार रूपए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के महतारी वंदन योजना के काउंटर में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना लागु किया जिसमें महिलाओं को 15000 प्रति वर्ष दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक टीएस सिंहदेव ने दीपावली के दिन रामानुजगंज एवं सामरी और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों में चार जनसभाएं ली है। डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को साल में एकमुश्त 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहला काम किसानों की कर्जमाफी का होगा। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के रामचंद्रपुर और महराजगंज, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चलगली और सामरी विधानसभा क्षेत्र के चांदो में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पांच साल किसानों, मजदूर, कर्मचारी सभी के हितों में काम किया है।

जनसभाओं में टीएस सिंहदेव ने महिलाओं से पूछा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम गृह लक्ष्मी योजना शुरू करेंगे। इसमें महिलाओं को 15 हजार रुपये देगी। यह पैसा महिलाओं को मिलना चाहिए या नहीं। महिलाओं ने इस पर जवाब दिया, मिलना चाहिए। कांग्रेस सरकार की गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा रविवार को ही की गई है। यह पहले कांग्रेस के घोषणापत्र में नहीं था। टीएस सिंहदेव ने घोषणापत्र एवं पांच सालों की उपलब्धियों के अलावे जनसभाओं में इस योजना पर खासा जोर दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ट्रेंडिंग