CG – बिरनपुर अपडेट: बिरनपुर से 5 किलोमीटर दूर मिली दो लोगों की मिली लाश… 1000 पुलिस जवान किए गए तैनात… गलियों में भी बैरिकेडिंग, 5 जिलों के SP मौजूद, धारा 144 लागू

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हिंसा मामले में दो और लोगों की हत्या की खबर आ रही है। बिरनपुर से लगे हुए गांव में दो युवकों के शव मिले हैं। इनके सिर पर चोट के निशान है, लिहाजा माना जा रहा है कि यह हत्या का मामला है। दोनों के शवों को फिलहाल बेमेतरा जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है। दो और लाशें मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गांवों में आना-जाना रोक दिया गया है और गली-गली में बैरिकेडिंग है।

बताया जा रहा है कि लाशें बिरनुपर के समीपी गांव कोर्राय में मिली हैं। इस आशय की पुष्टि एसपी ने की है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल लाशें किसकी और कहा की हैं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। एसपी के मुताबिक पुलिस शिनाख्ती की कोशिशों में लगी है। जहां लाशें मिली हैं उस स्थान की दूरी बिरनपुर से पांच किलोमीटर बताई जा रही है।

बिरनपुर गांव में 1000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। गांव की गलियों में भी आज बैरिकेडिंग कर दी गई है। एक-एक गली में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। 5 जिलों यानि बेमेतरा, दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव और कवर्धा के पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं। बिलासपुर के एडिशनल एसपी राहुल देव भी बेमेतरा में मौजूद हैं।

बिरनपुर गांव को पुलिस ने सील कर दिया है। यहां धारा 144 तो लागू है ही, साथ ही अब बाहर से किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों और मीडिया पर भी पाबंदी लगा दी गई है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में जैमर लगाया गया है, यानि इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है, ताकि सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं फैलाकर दोनों समुदायों की भावनाओं को भड़काया नहीं जा सके।