राज्यसभा चुनावों के लिए BJP ने घोषित किए अपने कैंडिडेट्स: छत्तीसगढ़ में सरोज पाण्डेय का कार्यकाल हो रहा खत्म… इस बार राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया प्रत्याशी; देखिये पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, रायपुर। देश में लोकसभा चुनाव के पहले कई सीटों पर राजयसभा सांसदों के लिए चुनाव होने है। इसमें एक सीट छत्तीसगढ़ का भी है। इसे लेकर भाजपा ने आज देशभर के लिए प्रत्याशियों की सूचि जारी की है। छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का कार्यकाल अप्रैल में खत्म होने को है। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की इस एक सीट के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है।

आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जिन राज्यों से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, वे- बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल हैं। बिहार से डॉ. धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह का नाम फाइनल किया गया। इसके अलावा, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे, हरियाणा से सुभाष बराला को कैंडिडेट बनाया गया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश से आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधाना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन बीजेपी की ओर से कैंडिडेट होंगे। उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को मैदान में उतारा गया है।

देखिये सूची :-

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...