पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव को राज्यपाल बनाए भाजपा: कांग्रेस नेता ने कसा तंज… PCC प्रभारी पर भी बड़ा बयान… पढ़िए क्या है पूरा मामला

रायपुर। अपने विवादित बयानों और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ तनातनी को लेकर सुर्खिया बटोरने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने एक बार फिर से सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने पहले तो पीसीसी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पर जुबानी हमला बोला तो दूसरी तरह टीएस सिंहदेव पर भी सवाल उठायें। बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंहदेव पर कहा कि सिंहदेव की वजह से ही कांग्रेस की सरकार प्रदेश में भाजपा की बनी है।बृहस्पत सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का घमंड सर चढ़कर बोल रहा था। सिंहदेव सीएम होते तो कांग्रेस की 14 सीट भी नहीं आती। BJP को लाने का श्रेय TS सिंहदेव को जाता है। बीजेपी TS सिंहदेव को राज्यपाल बनाए।

बृहस्पत ने ये तक कह दिया कि सिंहदेव को तो भाजपा को कहीं का राज्यपाल बनाना चाहिये। रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बृहस्पत सिंह ने कहा कि सिंहदेव ने जिस तरह से मंचों पर प्रधानमंत्री पक्ष में तारीफ कर रहे थे, उससे भाजपा को बहुत फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि सिंहदेव की नाकामी की वजह से सरगुजा की सभी 14 सीटों पर पार्टी को हार झेलनी पड़ी है।

बृहस्पत सिंह ने सिंहदेव के साथ-साथ PCC प्रभारी कुमारी सैलजा पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा प्रभावशील नेताओं के हाथों बिक गई थीं। TS सिंहदेव को हीरो की तरह प्रमोट कर रही थी। वो सरगुजा के दौरे पर आयी, तो सिंहदेव गाड़ी चला रहे थे और कुमारी सैलजा फोटो खींचा रही थी। उन्होंने पीसीसी की प्रभारी को तुरंत ही हटाने की मांग की है।

बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी को 54 सीट पर जीत मिली है तो वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर ही सिमट गई। कांग्रेस के 9 मंत्रियों को इस चुनाव में करारी हार मिली है। तो सरगुजा संभाग में पार्टी का सूपड़ा ही साफ हो गया। कांग्रेस ने बृहस्पत सिंह का भी टिकट काट दिया था। वहीं अब प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद सीएम फेस को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Bhilai News : कुत्ते से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी,...

दुर्ग। भिलाई के सुपेला में एक युवक तेज रफ्तार स्कूटी से कुत्ते से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक दूर जा गिरा...

RPS की नई विद्यार्थी परिषद ने संभाली जिम्मेदारियां, ईमानदारी...

दुर्ग। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में रूंगटा पब्लिक स्कूल में जूनियर एवं सीनियर कक्षाओं से नव-निर्वाचित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का...

Durg BREAKING : बड़े कारोबारी के यहां ED का...

दुर्ग। दीपक नगर दुर्ग में छत्तीसगढ़ के एक बड़े कारोबारी के बंगले पर ED ने छापा मारा है। होटल कारोबारी के यहां छापे की...

माइलस्टोन अकादमी में अलंकरण समारोह का आयोजन, छात्र परिषद...

भिलाई। माइलस्टोन अकादमी में सोमवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल'...