भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने किया। इस अवसर पर युवाओं में फुटबॉल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों को बेहतर मंच और प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की भूमिका सराहनीय रही है, जिससे क्षेत्र में खेल प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं।

शिविर में मुख्य प्रशिक्षक भूपेंद्र हिरवानी (फुटबॉल कोच, खेल एवं युवा कल्याण विभाग) और प्रखर अग्रवाल की उपस्थिति में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी गई। उद्घाटन समारोह में सभी सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी भी मौजूद रहे, जिन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर के पहले दिन से ही खिलाड़ियों में जोश और अनुशासन देखने को मिला, जो भविष्य में क्षेत्र को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व दिला सकते हैं।
