भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से भेंट मुलाकात करने आज दुर्ग के जयंती स्टेडियम, सेक्टर-6, भिलाई पहुंचे। कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, राज गीत के साथ मुख्यमंत्री ने युवाओं से भेंट–मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भिलाई निगम पार्षदों के संयुक्त नेतृत्व में मुख्यमंत्री के युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम आए अपने सवालों के सभा स्थल की ओर बढ़ रहे भाजपाईयों को पुलिस ने सभा स्थल से महज 20 मीटर पहले रोक लिया। सभी को गिरफ्तार कर जामुल थाने ले जाया गया। सभी कार्यकर्ता काला कपड़ा पहन कर सभा स्थल की ओर अपने सवालों के साथ बढ़ रहे थे।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शराबबंदी, 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने के झूठे वादों के साथ सत्ता में आई थी। सत्ता में आते ही सत्ता के नशे में शराब घोटाला, बेरोजगारी भत्ते में तरह-तरह के नियम, सीजीपीएसी में घोटाला, व्यापम घोटाला करने के बाद इनके सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ गया हैं।
भिलाई निगम के पार्षदों ने बताया कि भिलाई निगम में जिस प्रकार प्रतिशत में कमीशन का खेल चल रहा है और खुर्शीपार क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधि के राशन दुकान और कांग्रेस पार्षद के राशन दुकान में जिस प्रकार स्टॉक में गड़बड़ी मिली उससे सिद्ध हो चुका है की कांग्रेस विधायक का हाथ पूर्ण रूप से गरीबों के चावल को चोरी कर उनका हक मारने में हैं।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से पार्षद पियूष मिश्रा, भिलाई जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, पार्षद नोहर वर्मा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति अंजय पांडे, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति रोहन सिंह, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति मयंक गुप्ता, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति विक्की सोनी, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति विनोद गुप्ता, छाया पार्षद सन्नी यादव, छाया पार्षद बॉबी दास, मोहनीश काले, नवीन सिंह, नरेंद्र निर्मलकर, विक्की यादव, राम पूजन सिंह, शैलेंद्र कुमार, अजय वारी, प्रिंस वर्मा, अरविंद सिंह, जीत शर्मा, पलाश लिहितकर, प्रेम शंकर पासवान, सुभाष, राहुल झा, कृष्णा, धंजय यादव, सुजीत यादव एवं अन्य उपस्थित थे।