Bhilai Times

CG – IAS सस्पेंड बिग ब्रेकिंग: आईएएस रानू साहू को राज्य सरकार ने किया निलंबित… कोल स्कैम मामले में ED ने किया था गिरफ्तार

CG – IAS सस्पेंड बिग ब्रेकिंग: आईएएस रानू साहू को राज्य सरकार ने किया निलंबित… कोल स्कैम मामले में ED ने किया था गिरफ्तार

रायपुर। कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल भेजी गईं आईएएस रानू साहू को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। आईएएस रानू साहू 2010 बैच की अधिकारी है।

जानकारी के मुताबिक उन्हें राज्य शासन ने 22 जुलाई 2023 को निलंबित किया है। समान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट में IAS अफसरों की सिविल लिस्ट में 2 अगस्त को किए गए अपडेट में निलंबन संबंधित जानकारी दी गई है। आपको बता दे की 22 जुलाई को रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

राज्य सरकार ने 22 जुलाई की डेट से उन्हें निलंबित किया है। दरअसल ED की जांच में इस बात का पता चला था कि कोल स्कैम केस में सूर्यकांत तिवारी के साथ आईएएस रानू साहू का क्लोज एसोसिएशन है। कोयले से जुड़ी लेवी का सारा कारोबार कोरबा से हो रहा है। रानू साहू जब कोरबा कलेक्टर थीं इस दौरान सूर्यकांत तिवारी ने कमीशन का पैसा रानू साहू को दिया। उस घूस की राशि से आईएएस साहू ने संपत्तियों को खरीदा, जिसके बाद ने रानू की 5.52 करोड़ रुपए की सम्पत्ति का अटैचमेंट किया था।


Related Articles