भाजयुमो ऑडियोकांड में बड़ा अपडेट: प्रदेश संगठन तक पहुंची बात, अध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश, अमित से मांगा जाएगा जवाब, इधर राकेश पांडेय के घर समर्थकों की बैठक

भिलाई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के कथित ऑडियो मामला तूल पकड़ते जा रहा है। भाजयुमो प्रदेश संगठन तक बात पहुंच गई है। भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत ने भिलाई टाइम्स को दिए बयान में कहा है कि, उन्हें इस पूरे प्रकरण की जानकारी है। वे इसकी जांच कराएंगे। जांच में जो भी आएगा, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला भिलाई भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह ने भिलाई टाइम्स से कहा है कि, “इस मामले की जांच होनी चाहिए। अगर अनुशासन से परे जाकर कोई बात की गई है तो कार्रवाई होनी चाहिए। ऑडियो को मैंने सुना है। जांच के बाद ही कुछ कहना सही होगा।” इधर, ऑडियो में कथित शख्श ने राकेश पांडेय का जिक्र किया है। राकेश पांडेय के बारे में उल्टी-सीधी बातें कही गई है। इससे आहत होकर राकेश के समर्थकों ने उनके निवास पर एक बैठक की। समर्थक काफी आक्रोशित हैं। वे इस मामले की जांच कराकर अमित मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, पूरी रिपोर्ट अमित के खिलाफ गई है। अब देखना यह होगा कि प्रदेश संगठन इस मामले को किस तरीके से लेता है। क्योंकि इस साल चुनाव है। चुनावी वर्ष में ऐसे मामलों को हल्के में लेना पार्टी के लिए दिक्कत भी हो सकती है। माना जा रहा है कि इससे पहले भी जिन नेताओं के ऑडियो वायरल हुए थे, पार्टी संगठन की तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अब देखने वाली बात ये है कि इस मामले में आगे कार्रवाई कहां तक होती है कि नहीं…? वहीं राकेश पांडेय ने अपने फेसबुक पर पोस्ट अपडेट किया है। लिखा है-जाओ माफ कर दिया।
अब लोग इसके मायने निकाल रहे हैं। अलग-अलग तरह से बातें कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime: दुष्कर्म पीड़िता के साथ वकील ने किया...

बिलासपुर। बिलासपुर में एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाकर वकील ने दुष्कर्म किया है। कोंडागांव की युवती हाईकोर्ट में केस लड़ने...

CG में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की नियुक्ति पर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की नियुक्ति को लेकर उठा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। SC ने इस मामले में...

दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर...

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को...

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

ट्रेंडिंग