भिलाई में BJYM का ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान: शहीदों के घर की मिट्टी से निकाली गयी अमृत कलश यात्रा… दिल्ली में होगा समापन

भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा, के राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘मेरी माटी-मेरा देश’ का आरंभ 09 अगस्त से भिलाई में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में हुआ।
भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश सह प्रभारी दीपज्योति मुंड, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया की विशेष उपस्थिति में शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर उन्हे सम्मानित कर उनके घर की मिट्टी माॅ के आंचल से कलश में ली गई। शहीद शंकर राव, शहीद कौशल यादव, शहीद विश्राम मांझी, शहीद कपिलदेव पाण्डेय के निवास पर जाकर परिजनो को प्रणाम कर घर की मिट्टी कलश में एकत्रित की गई।

जानकारी के मुताबिक यह स्वतंत्रता, एकता और अखड़ता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक’ होगा। इसके अलावा गांवों में तालाबों के संरक्षण के मकसद से उनके किनारे देश व कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों के नाम पर स्मारक भी बनाए जाएंगे।
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के हिस्से के रूप में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

जिलाध्यक्ष बिचपुरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा। इस दौरान देशभर की पंचायतों वार्ड की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘अमृत वाटिका’ बनेगी।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी जी ने मन की बात में किया था ऐलान मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में बताया था। उन्होंने लोगों को बताया था कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी निकाली जाएगी। देश के गांव-गांव से कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आई माटी और पौधों से मिलाकर नेशनल वॉर मेमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश सह प्रभारी दीपज्योति मुंड, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, जिला महामंत्री द्वय योगेन्द्र सिंह व प्रेमलाल साहू, जिला उपाध्यक्ष महेश वर्मा, जिला मंत्री बिजेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, रूपराम साहू, विजय शुक्ला, महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, भाजयमो जिला महामंत्री द्वय विशालदीप नायर, रितेश सिंह, नितेश मिश्रा, आकाश ठाकुर, विनोद गुप्ता, धर्मेंद्र पाण्डेय, मोहनीष काले, सौरभ चटर्जी, राहुल झा, नीरज तिवारी,पी राज, समीर अग्रवाल, नवीन सिंह, विनय सेन, आशु तिवारी, लोकेश चंद्राकर, किशन साहू, मनीष साहू, सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहें! जानकारी भाजयुमो मीडिया प्रभारी नीरज तिवारी ने दी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

ट्रेंडिंग