एक तो ट्रिपलिंग, ऊपर से नंबर प्लेट में लिखा रखे थे – ‘बोल देना पाल साहब आए थे’, धरे गए युवक!, SP ने ट्वीट कर ली चुटकी, बोले – राह में चलते मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई

नई दिल्ली। ‘बोल देना पाल साहब आए थे’… ये किसी मूवी का डायलॉग नहीं, बल्कि औरैया की एक बाइक का नंबर प्लेट है! यह नंबर प्लेट जिले में चर्चा का ऐसा विषय बनी कि बाइक मालिक को महंगा पड़ गया. दरअसल, औरैया की अजीतमल कोतवाली पुलिस ने यह बाइक लेकर ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को धर दबोचा और फिर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई.

आवाज वाला साइलेंसर भी लगाकर चल रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार व्हीकल चेकिंग की ड्यूटी पर थे. उन्होंने देखा कि एक बाइक पर बैठकर तीन लड़के आ रहे हैं. बाइक रोकी गई तो देखा कि पीछे नंबर प्लेट तो है नहीं, ऊपर से यह लिखा है कि ‘बोल देना पाल साहब आए थे’. इतना ही नहीं, बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाकर रखा गया था.

अंकित-अनुज पाल की है बाइक
पुलिस ने जिन तीन लोगों को पकड़ा, उनमें दो भाई अंकित पाल और अनुज पाल हैं. वहीं, तीसरा शख्स शिवम सिंह है जो कानपुर देहात का रहने वाला है.

‘जिससे डरते थे वही बात हो गई’
गौरतलब है कि औरैया एसपी अभिषेक वर्मा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर इस घटना के बारे में बताया उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘यह तो वही बात हो गई… राह में चलते मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई.’ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मताबिक, तीनों युवकों से पुलिस ने पूछताछ की है, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

दुर्ग में 36 लाख की ठगी : GST ऑफिसर...

दुर्ग। शातिर ठग नए-नए तरीके से लोगों को ठगी के शिकार बना रहे। ऐसे ठगों से सावधान रहें। ताजा मामला दुर्ग से फिर आया...

डांस के दौरान धक्का देना पड़ा महंगा : भिलाई...

भिलाई। दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में एक युवक ने दूसरे युवक पर डांस के दौरान धक्का देने पर जानलेवा हमला कर दिया।...

चीनी मांझा ने ली मासूम की जान : मांझा...

रायपुर। राजधानी रायपुर में चायनीज मांझे की वजह से 7 साल के मासूम की मौत हो गई। मासूम पिता के साथ गार्डन घूमने जा...

ट्रेंडिंग