नई दिल्ली। ‘बोल देना पाल साहब आए थे’… ये किसी मूवी का डायलॉग नहीं, बल्कि औरैया की एक बाइक का नंबर प्लेट है! यह नंबर प्लेट जिले में चर्चा का ऐसा विषय बनी कि बाइक मालिक को महंगा पड़ गया. दरअसल, औरैया की अजीतमल कोतवाली पुलिस ने यह बाइक लेकर ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को धर दबोचा और फिर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई.
आवाज वाला साइलेंसर भी लगाकर चल रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार व्हीकल चेकिंग की ड्यूटी पर थे. उन्होंने देखा कि एक बाइक पर बैठकर तीन लड़के आ रहे हैं. बाइक रोकी गई तो देखा कि पीछे नंबर प्लेट तो है नहीं, ऊपर से यह लिखा है कि ‘बोल देना पाल साहब आए थे’. इतना ही नहीं, बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाकर रखा गया था.
अंकित-अनुज पाल की है बाइक
पुलिस ने जिन तीन लोगों को पकड़ा, उनमें दो भाई अंकित पाल और अनुज पाल हैं. वहीं, तीसरा शख्स शिवम सिंह है जो कानपुर देहात का रहने वाला है.
‘जिससे डरते थे वही बात हो गई’
गौरतलब है कि औरैया एसपी अभिषेक वर्मा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर इस घटना के बारे में बताया उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘यह तो वही बात हो गई… राह में चलते मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई.’ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मताबिक, तीनों युवकों से पुलिस ने पूछताछ की है, जिसके बाद कार्रवाई शुरू हुई.
आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “ उस पर बैठे युवको को यह नही पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नही पाएगी ! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी”।@Uppolice pic.twitter.com/hsdpeLQXRr
— ABHISHEK VERMA I.P.S (@vermaabhishek25) March 15, 2022