IPS की टीम ने मारी रेड, दुर्ग शहर में एक ही दिन में पकड़े गए 32 सटोरिया… पुलिस ने जारी किए सबके नाम और तस्वीर, इतने पैसे भी बरामद

भिलाई। इन दिनों दुर्ग जिले में अवैध काम करने वालों की खैर नहीं है। ऑनलाइन सट्‌टा के साथ-साथ ऑफलाइन सट्‌टा खिलाने वालों पर कार्रवाई हो रही है। दुर्ग पुलिस ने दुर्ग शहर के अलग-अलग इलाकों से एक ही दिन में 32 सटोरियों को पकड़ा है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दरअसल, दुर्ग सीएसपी IPS वैभव बैंकर के नेतृत्व में यह रेड मारने की कार्रवाई की गई है।

दुर्ग सीएसपी वैभव ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में, एएसपी संजय ध्रुव के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा आज अवैध सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध अभियान छेड़कर सख्त कार्यवाही की गई।

जिसमें सट्टा अभियान के तहत 2 मार्च को आरोपियों द्वारा बजरंग चैक नयापारा, चंडी मंदिर चैकी, गयानगर दुर्ग में लोगों को रूपये पैसों का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खिलवा रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर सट्टा लिखने वालों को पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन. सिंह, प्र.आर. योगेश चन्द्राकर आरक्षक जावेद खान किशोर सोनी, प्रशांत पाटनकर, भरथरी निषाद, थामसन पीटर, गौरसिंह, नासिर बक्स, कमलेष यादव, जी. रवि, सुरेष जायसवाल, मिथलेष साहू, विकास ठाकुर एवं संतोष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।।

Exit mobile version