कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीएसएफ के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि जवान ने फुलपाड़ कैंप के दौरान बाथरूम के अंदर फांसी लगाई है। सूचना मिलते ही पूरे सुरक्षाबलों के बीच हडकंप मच गया। मामला कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां फूलपाड़ बीएसएफ कैम्प में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ सीओबी 162 वाहिनी का जवान मलय कर्मकार ने कैंप के बाथरूम में जाकर सुसाइड कर लिया। घटना में मौके पर जवान की मौत हो गयी। जवान मलय कर्मकार पश्चिम बंगाल जिला नदिया का रहने वाला है।