भिलाई। सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को ट्रक ने ठोकर मार दी। घटना में गंभीर अवस्था मे उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत कार्रवाई की है।

सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि रुआबांधा सेक्टर निवासी अजय पचपुर 52 वर्ष शुक्रवार की सुबह आकाश गंगा चौक से सड़क क्रास कर रहा था। इस दौरान 16 चक्का ट्रक सीजी 07 सीएच 8124 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अजय को चपेट में लिया। घटना में अजय के शरीर के अनेक हिस्सो में गम्भीर चोट आई है। आसपास के लोग व सुपेला पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि मृतक बीएसपी कर्मी है। परिजन बाहर होने के कारण आज पीएम नही हो पाया है।

