Bhilai Times

BSP में हादसे के लिए प्रबंधन जिम्मेदार!…BSP वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने उठाए सवाल, बोले-सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा रहा प्रबंधन, बीमा तक नहीं कराया जाता

BSP में हादसे के लिए प्रबंधन जिम्मेदार!…BSP वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने उठाए सवाल, बोले-सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा रहा प्रबंधन, बीमा तक नहीं कराया जाता

भिलाई। आज भिलाई स्टील प्लांट में एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि दूसरा कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया है। हादसा फर्नेस-7 में हुआ है। घायल को मेन मेडिकल पोस्ट में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार चल रहा है।

फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को मौके पर बुला लिया गया है। अधिकारियों की टीम भी जुटी है। हादसे की वजह से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रगति कंस्ट्रक्शन का ठेका मजदूर वेल्डिंग कर रहा था, तभी हादसा हुआ है। शिवाजीनगर 25 वर्षी ठेका मजदूर परमेश्वर को मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस-7 के चेंबर में यानी 15 फीट नीचे चेंबर में वेल्डिंग का काम परमेश्वर सिक्का और राहुल उपाध्याय कर रहे थे। अचानक से आग लगने की वजह से परमेश्वर सेफ्टी बेल्ट खोलकर बाहर आ गया। तब तक झुलस चुका था। वहीं, राहुल उपाध्याय सेफ्टी बेल्ट पहीं खोल सका। जिसकी वह अंदर ही फंस गया।

ब्लास्ट फर्नेस में हुए दुर्घटना में ठेका श्रमिको की मौत पर बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने गहरा शोक व्यक्त किया । यूनियन ने बीएसपी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि ऐसी घटना प्रबंधन की चूक है।

ठेका श्रमिकों को कार्य के पहले उनकी सुरक्षा को लेकर जिस प्रकार की ट्रेनिंग देनी चाहिए वो नहीं दी जाती। मात्र औपचारिकता किया जाता है।

जिसके परिणाम स्वरूप इस प्रकार की घटना घटती है। जिसमे श्रमिकों की मौत भी हो जाती है। बार-बार यूनियन द्वारा ठेका श्रमिकों के सामूहिक बिना किए जाने के मांग के बावजूद प्रबंधन मात्र आश्वासन देता है। पर अभी तक श्रमिको का सामूहिक बीमा नहीं करवाया गया है।

इस प्रकार के घटनाएं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत कारवाही हो। संयंत्र में कार्यरत सुरक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी तय किया जाना चाहिए। ब्लास्ट फर्नेस की घटना की जानकारी यूनियन द्वारा दुर्ग जिला सांसद विजय बघेल को भी दिया गया गया।

सांसद ने भी इस मार्मिक घटना के लिए दुख प्रकट किया। कहा कि ऐसी घटना की जांच हो। जिससे दुबारा इस प्रकार की घटना न घटे। क्योंकि मनुष्य की जीवन की कीमत किसी भी कीमत पर पूरा नहीं किया जा सकता है। मृतक के परिजनों से अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


Related Articles