भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई के प्रतिनिधिमण्डल ने आज दुर्ग जिलाधीश से भेंटकर शहर के प्रमुख बाजारों से जुड़े विषयों पर चर्चा की। भिलाई चेम्बर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजारों में अस्थाई पार्किंग एवं पावर हाउस तथा सुपेला में जीई रोड पर ओव्हरब्रिज के नीचे स्थाई पार्किंग के साथ प्रकाश व्यवस्था बनाने की मांग की। इस पर जिलाधीश पुष्पेंद्र मीणा ने इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में तीज, गणेश चतुर्थी, नवरात्र, दीवाली सहित बड़े- बड़े त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में बाजार में अभी से लोगों की भीड़ बढ़ गई है। भीड़ के साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों जैसे पावर हाउस सर्कुलर मार्केट, लिंक रोड, जवाहर मार्केट एवं सुपेला आकाशगंगा मार्केट, दक्षिण गंगोत्री आदि में पार्किंग की एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

श्री मिश्र ने बताया कि इस संबंध में आज चेम्बर प्रतिनिधिमण्डल ने दुर्ग जिलाधीश से छावनी थाना के पीछे लाल मैदान में अस्थायी पार्किंग, पानी टंकी क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था बनाने निवेदन किया। साथ ही सुपेला रेलवे क्रासिंग बंद होने की वजह से सुपेला क्षेत्र के दोनों अण्डरब्रिज एवं पावर हाउस ओव्हरब्रिज तथा अण्डरब्रिज में ट्रैफिक दबाव काफी बढ़ गया है

जिससे पार्किंग की बड़ी समस्या भी खड़ी हो गई, इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। प्रतिनिधिमण्डल ने गणेश चतुर्थी के पूर्व ही यह व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग की है।
चेम्बर प्रतिनिधिमण्डल की मांग पर पर जिलाधीश ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

साथ ही उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर अपनी बात रखते हुए व्यापारियों से बाजार में व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से बाजार एवं अपने प्रतिष्ठानों को किस प्रकार सुंदर बनाया जाये इस पर सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि आप अपनी दुकानों मे सिमेट्रिक तरीके से कई प्रकार के हरे भरे पौधे या फूलों से सजा कर आकर्षक बना सकते हैं।

उन्होंने अन्य बिंदुओं पर भी क्रमवार अपने सुझाव प्रतिनिधिमण्डल को दिये। प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से महेश बंसल, करमजीत सिंह बेदी, जेपी गुप्ता, चिन्ना राव, नरेश वासवानी, राकेश मल्होत्रा, सुधाकर शुक्ला, एसके अग्रवाल, विनय सिंह, मनोहर कृष्णानी, पवन जिंदल, प्रेम रतन गहलोत, राजकुमार जायसवाल, सुनील मिश्रा, बृजमोहन अग्रवाल, उत्तम जैन आदि उपस्थित थे।

