BWU का BSP मैनेजमेंट पर आरोप: प्रतिनिधि मंडल ने दुर्ग सांसद विजय बघेल से की मुलाकात, कहा- “RFID का प्रयोगशाला बना सयंत्र, बिना सर्कुलर के…”

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट वर्कर्स यूनियन (BWU) के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल दुर्ग सांसद विजय बघेल से मुलाकात करने पहुंचा। सांसद को प्रतिनिधि मंडल ने बताया की भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने भिलाई को आरएफआईडी सिस्टम का प्रयोगशाला बनाया है और भिलाई इस्पात संयंत्र सेल का प्रथम यूनिट है जहां आरएफआईडी सिस्टम लगाया जा रहा है। जबकि यूनियन द्वारा बार-बार मांग करने के बावजूद कर्मचारियों के मूलभूत समस्या का समाधान नही किया जा रहा है। न ही प्रबंधन कर्मियों की समस्या 39 महीने के एरियाज, नाइट शिफ्ट अलाउंस, केंटीन, टॉयलेट ,आवास, हॉस्पिटल की समस्या के समाधान की दिशा में कोई ध्यान नहीं है। भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों को एक प्रयोगशाला की भाती उपयोग कर रही है।

यूनियन ने आरोप लगाया की आरएफआईडी हर कोई सर्कुलर नहीं निकला है पर कर्मचारियों के ऊपर मौखिक दबाव बनवाकर उनसे जबरन आरएफआईडी सिस्टम का कार्ड बनवाया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी यूनियन या जनप्रतिनिधियों की किसी भी कर्मचारी हित में रखी गई मांग या सुझाव को नही सुनता। पब्लिक सेक्टर होने के बावजूद निजी कंपनी से भी ज्यादा दबाव पूर्ण कार्यप्रणाली से कार्य करता है। जिस कारण संयंत्र के कर्मचारियों में बहुत ज्यादा निराशा है।

सांसद विजय बघेल ने यूनियन पदाधिकारियों को जानकारी दिया की संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज से चर्चा कर उन्हे निर्देशित किया है पहले कर्मचारियों के मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा करे और हर यूनियन को साथ लेकर समस्या का समाधान करे उसके उपरांत ही आर एफ आई डी जैसे पद्धति को लागू करने के विषय यूनियन से आम सहमति कर चर्चा करेंगे। सांसद ने प्रबंधन को निर्देशित किया की सांसद सत्र के पश्चात उनसे चर्चा करूंगा। यूनियन ने कर्मचारियों से भी आह्वान किया की आरएफआईडी के पहले अपने मूलभूत मांगो के लिए आंदोलित हो।

यूनियन ने कर्मचारियों से भी अपील लिया की प्रबंधन ने वर्तमान समय में आरएफआईडी लगाने का कोई सर्कुलर जारी नही किया है। इसलिए जब तक संयंत्र के मूलभूत समस्या का समाधान नही होता कर्मचारियों को  39 महीने का एरियाज का भुक्तान और उनके नाइट शिफ्ट एलाउंस,केंटीन ,हॉस्पिटल,आवास की समस्या दूर होने के पश्चात ही आरएफआईडी जैसे व्यवस्था पर सहयोग करे। सेल के कुछ यूनिटों में जब बायोमेट्रिक सिस्टम लगाने पर चर्चा हुई थी तो कर्मचारियों को उनके कई सारे लंबित मांगों का भी पूरा किया गया था पर भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंधन पूर्णतया दबाव पूर्ण नीति से ही अपना काम कर रही है कर्मचारियों के हित के विषय में किसी प्रकार का भी ध्यान प्रबंधन का नहीं है। सांसद विजय बघेल से भेट करने वालो में यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महामंत्री खूबचंद वर्मा,शिवबहादुर सिंह,दिलेश्वर राव, सुरेश सिंह, अमित बर्मन,विमल पांडे,प्रदीप सिंह,संदीप सिंह, लुमेष कुमार, मनोज डडसेना, राजकुमार सिंह, अभिषेक सिंह, नितिन कश्यप, कृष्णा मूर्ति, प्रवीण यादव, रणधीर सिंह, रविशंकर सिंह, रविंद्र सिंह, दानी राम सोनवानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

माइलस्टोन अकादमी में अलंकरण समारोह का आयोजन, छात्र परिषद...

भिलाई। माइलस्टोन अकादमी में सोमवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल'...

नवा रायपुर में वेटलैण्ड एवं जैव विविधता संरक्षण पर...

रायपुर। जैव विविधता एवं आर्द्रभूमियों (वेटलैण्ड्स) के संरक्षण के उद्देश्य से आज नवा रायपुर स्थित दण्डकारण्य अरण्य भवन में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन...

छत्तीसगढ़ में खाद की कोई कमी नहीं, राज्य में...

रायपुर। राज्य में रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं हैं। खरीफ सीजन 2025 के लिए सभी प्रकार के रासायनिक उर्वरक सहकारी समितियों एवं नीजि विक्रय...

गवर्नर बदले गए: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन राज्यों...

डेस्क। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति कर...