बघेरा हत्याकांड के आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने किया अरेस्ट: सिगरेट को लेकर उपजा विवाद… 1 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार; मृतक भी हत्या के मामले में…

दुर्ग। दुर्ग जिले में रविवार को एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा हो गया है। रविवार रात बघेरा रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक की लाश मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने ईट-पत्थर और डंडे से युवक की बेहरमी से हत्या कर दी। ये मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही एक अपचारी समेत 6 आरोपियों को पकड़ लिया था। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी की मृतक प्रेम उर्फ रॉकी मंडल के साथ उनका सिगरेट पीने को लेकर विवाद हुआ था। मृतक रॉकी भी दो साल पहले एक हत्या के आरोप में जेल गया था।

नगर पुलिस अधीक्षक मनीशंकर चन्द्रा ने बताया कि, कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि बघेरा रोड के किनारे बनी नाली में एक युवक की लाश मिली है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर आ धमका। उसके बाद जांच में मृतक के शरीर पर कई गहरे चोट के निशान पाए गए। ये निशान उसके सीने एवं सिर तथा चेहरे पर लगे थे। बस फिर क्या था पुलिस ने अपने जांच की दिशा ही मोड़ दी। मृतक के परिजनों विवेक मंडल, राहुल सोनकर तथा सौरभ चंद्रवंशी से पूछताछ की। उसके बाद पता चला कि ग्राम बघेरा के पप्पू किराना दुकान के पास सिगरेट पीने की बात को लेकर आरोपियों रघुनाथ मंडावी, भूपेश साहू, अविनाश उर्फ बउवा मंडावी, चंद्रकांत उर्फ चिंटू ठाकुर, आकाश मंडावी और विधि से संघर्षरत बालक ने उसके साथ मारपीट की।

इस दौरान इन लोगों ने मुक्का और डंडे से पीटने के बाद उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली थाने की पुलिस ने उक्त आरोपियों के मुखालिफ 320, 147, 148 भादंवि के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। तब कहीं जाकर पुलिस के हाथ सफलता लगी। इन लोगों ने अपचारी बालक समेत कुल 6 आरोपियों को अरेस्ट किया। घटना में प्रयुक्त लाठी, डण्डा, और पत्थर तथा चाकू को पुलिस टीम ने रिकवर कर लिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नवा रायपुर में वेटलैण्ड एवं जैव विविधता संरक्षण पर...

रायपुर। जैव विविधता एवं आर्द्रभूमियों (वेटलैण्ड्स) के संरक्षण के उद्देश्य से आज नवा रायपुर स्थित दण्डकारण्य अरण्य भवन में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन...

छत्तीसगढ़ में खाद की कोई कमी नहीं, राज्य में...

रायपुर। राज्य में रासायनिक उर्वरको कोई कमी नहीं हैं। खरीफ सीजन 2025 के लिए सभी प्रकार के रासायनिक उर्वरक सहकारी समितियों एवं नीजि विक्रय...

गवर्नर बदले गए: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन राज्यों...

डेस्क। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के दो राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्ति कर...

CG News : ट्रक से टकराई बस, दो लोगों...

जगदलपुर। बस्तर जिले में सोमवार अल सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. रायपुर से जगदलपुर आ रही मनीष ट्रेवल्स की बस बस्तर थाना...