
भिलाई। दुर्ग के जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायरत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटे में भिलाई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी मौका देख कर नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ कर रहा था।

आरोपी जयहिन्द पटेल (40) खिलाफ धारा 354 भा.द.वि. 08 पाक्सो एक्ट का मामल दर्ज किया गया। अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित किया गया चंद घंटे के अंदर ही सुपेला निवासी आरोपी जयहिन्द पटेल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक देवादास भारती चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा, सउनि शशिकांता साहू, प्र.आर. 1383 रोशन सिंह भुवाल प्र.आर. 1481 पुनेश साहू, आरक्षक गंगेश गात्रे, नरेश यादव की सराहनीय भूमिका एवं योगदान रहा।


