CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी: इस साल एग्जाम देने वाले 92.71% स्टूडेंट्स हुए पास…दो टर्म में हुई थी परीक्षा

नई दिल्ली। इंतजार खत्म हुआ। जिसका इंतजार था वो आ गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कक्षा 12 वीं के लिए सीबीएसई परिणाम 2022 जारी कर दिया है। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 अब results.cbse.nic.in, cbse.gov.in पर ऑनलाइन चेक किया जा सकेगा।

इसके साथ ही स्टूडेंट अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे। सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट फिलहाल परीक्षा संगम पर अपलोड किए गए हैं। इस साल का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है। वहीं पिछले साल 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है।

स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट, ऑनलाइन चेक करने के लिए अभी लिंक एक्टिव नहीं हुआ है। यह लिंक थोड़ी देर में एक्टिव कर दिया जाएगा. जिसके बाद 12वीं के रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक न्यूज 18 के करियर पेज पर भी चेक किया जा सकेगा।

दो टर्म में हुई थी परीक्षा
इस साल सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 टर्म में आयोजित की गई थी. पहले और दूसरे टर्म की परीक्षा में लगभग 16 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से 15 जून, 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं. अब सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

सीबीएसई की ओर से जानकारी दी गई है कि दोपहर दो बजे दसवीं का रिजल्ट भी आध‍िकारिक तौर पर घोष‍ित कर दिया जाएगा। वहीं स्कूलों से छात्रों को जानकारी मिल रही है कि रिजल्ट घोष‍ित हो चुका है। सीबीएसई बोर्ड के एक करीबी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन संसदीय सत्र के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बोर्ड के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी।

इस बैठक में आज रिजल्ट जारी करने को लेकर मुहर लगी है। ऐसे में छात्रों से अनुरोध है कि आधिकारिक वेबसाइट पर पैनीन नजर बनाए रखें और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के ट्वीचर अकाउंट पर विजिट करते रहें। यहां रिजल्ट जारी होते ही आपको सबसे पहले सूचित किया जाएगा।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर जाकर CBSE 10th Result 2022 / CBSE 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।

यहां अपना रोल नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।

रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

Exit mobile version