माइलस्टोन अकेडमी में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह पूर्ण सेलिब्रेशन: बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां… बस रैली भी निकाली गई

भिलाई। माइलस्टोन अकेडमी जूनियर विंग भिलाई में स्वतंत्रता दिवस का धूमधाम सेलिब्रेशन किया गया। इस उत्सव में पूरे माइलस्टोन परिवार ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डायरेक्टर डॉक्टर ममता शुक्ला ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थी एवं पूरे माइलस्टोन परिवार से देश की सुरक्षा एवं देश के हित में कार्य करने का संकल्प लेने कहा। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चों के द्वारा कविता की दी गई। प्रस्तुति ने सभी के अंदर जोश उसकी भावना को भर दिया। चार हाउसों के अनुसार टीमों को विभक्त किया गया। जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के देश भक्ति गानों के द्वारा पूरे माहौल को देश भक्ति के वातावरण में बदल दिया।

बच्चों के लिए अंताक्षरी, क्विज आदि कार्यक्रमों के द्वारा सभी ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवाई। स्कूल ने बस रैली के द्वारा शहर का भ्रमण किया गया तब तो नजारा देखने लायक था। भिलाई वासियों ने भी इस रैली में सहभागिता देते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। लोगों में उत्साह देखते ही बनता था। उन लोगों ने इस महत्वपूर्ण पल को अपने कमरों में कैद किया। सर्वप्रथम, डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने एक लॉटरी सिस्टम से पर्ची निकाली और उनका अंदाज हमेशा ही उम्दा रहता है। उन्होंने उस पर्ची के द्वारा अपने स्टॉफ के टीचर के हाथों से ध्वजारोहण कराया। माइलस्टोन का ऐन्थम गाया गया। माइलस्टोन का बैंड और बच्चे भी वैसे ही स्मार्ट हैं। ध्वजारोहण के उपरांत डॉ. ममता शुक्ला ने बच्चों को आजादी का सम्मान और ध्वज के महत्व के बारे में बताया। स्कूल की टीचर चंद्रा ने भी हृदय को विभोर करने वाले वातें बतायी। फिर नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से सराबोर कविताएं सुनायी और देशभक्ति गीत पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

वहीं बड़े बच्चों ने भी अपनी अभिनय क्षमता और देशभक्ति में समाहित प्रस्तुति दी। कुछ बच्चों ने ध्वज के सम्मान में एक बहुत ही सुन्दर और दि दिमाग़ से समझने वाला नाटिका प्रस्तुति दी जिसमें ध्वज का सम्मान करने पर बल दिया गया। उसमें बताया गया हम चाहें रहें या ना रहें पर भारत और हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ऐसे ही अडिग रहना चाहिए। डायरेक्टर मैडम डॉ. ममता शुक्ला ने अपने ममत्व वाले स्वभाव से हर दिल को देशभक्ति में रंग दिया। बच्चों के जज्बे से बहुत सुखद अनुभूति हो रही थी। कार्यक्रम के अतिम पड़ाव पर माइलस्टोन की बसों के द्वारा बहुत बड़ी रैली निकाली गयी, जिसमें बच्चे नारे लगाते हुए वातावरण को भी देशभक्ति में डुबोते जा रहे थे। इतना बड़ा कारवां देखते ही बन रहा था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ऑपरेशन सिंदूर” के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली...

रायपुर। "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर देशभर में जहां एक ओर भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल...

ट्रेंडिंग