CG BREAKING : कुएं में जहीरीली गैस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां कुएं में जहीरीली गैस की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, लकड़ी के गिरने से एक व्यक्ति कुएं में उतरा और वह वापस नहीं निकला। उसे बचाने के प्रयास में बारी-बारी से चार लोग भी कुएं में उतरे और वापस नहीं निकल पाए।

यह घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव की है। बताया जा रहा कि लंबे समय से ढके होने के कारण कुएं में जहरीला गैस बन गया था। घुटन के कारण पांचोंं लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही। बताया जा रहा है कि शवों को अब तक बाहर नहीं निकाला गया गया है. कुएं से लगातार जहरीली गैस निकल रही है।