बिलासपुर। जिला में प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी है। आरोपी युवक ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के कुंदरूपारा चांटीडीह की है।

मिला जानकारी के अनुसार प्रेमिका कई दिनों से युवक के साथ बात नहीं कर रही थी, जिससे युवक नाराज था। गुस्से में आकर आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस आरोपी सागर साहूको हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा कि दोनों के बीच महीनेभर से विवाद चल रहा था।