रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ आ रहीं है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी का जिम्मेदारी मिलने के बाद ये कुमारी शैलजा का पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। प्रदेश कांग्रेस कमिटी उनके जोरदार स्वागत के लिए तैयारियों में जुट गई है।


- 25 दिसंबर 2022 रविवार को विस्तारा की नियमित विमान सेवा से शाम 7.40 बजे वें रायपुर पहुंचेगी।
- 26 दिसंबर 2022 सोमवार को सुबह 10.30 बजे वें राजीव भवन, रायपुर में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित बैठक में शामिल होंगी।
- 27 दिसंबर 2022 मंगलवार को सुबह 9.10 बजे इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये वें रवाना होंगी।


