स्कूल के समय में हुआ बदलाव: आदेश हुआ जारी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने दस्तक दे दी है। दिन चढ़ते पारा बढ़ने लगा है। गर्मी की वजह से स्कूली बच्चों पर विपरित असर पड़ रहा है। इधर गर्मी का प्रकोप देखते हुए स्कूल के समय का समय बदला गया है। कवर्धा जिले में स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी हुआ है। एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल अब सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं दो पाली में चलने वाले स्कूल पहली पाली में 7.30 बजे से 11.30 बजे और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 11.30 बजे से 4.30 बजे तक चलेंगे।



