CG बालिका हॉकी टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड: विश्व के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम में आयोजित हुआ ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता… सभी मैच जीतकर छत्तीसगढ़ की टीम बनी चैंपियन

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की बालिका हॉकी टीम ने नया रिकॉर्ड बनाया है। विश्व के सबसे बड़े हॉकी बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राउरकेला में प्रथम अखिल भारतीय सब जूनियर महिला ग्रास रूट हॉकी प्रतियोगिता 11 मार्च से विश्व के सबसे बड़े बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ हॉकी टीम ने प्रतियोगिता मे फाइनल मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मे ओड़िशा कुटरा टीम से मैच एक एक गोल बराबरी के पश्चात शूट आउट भी बराबर रहा और मैच का निर्णय सडन डेथ से छत्तीसगढ़ के पक्ष मे आया। फाइनल के इस संघर्षपूर्ण मैच मे केसर, वसुंधरा, ख्वाइश के एक गोल तथा सिमरन के दो गोल के बदौलत छत्तीसगढ़ टीम ने विपक्षी टीम को पराजित किया।

छत्तीसगढ़ टीम मे श्रेया, तहजीब, राशि, परिधि, सिमरन,वसुंधरा, ख्वाइश,श्यामली, सुरेखा, माउली, केसर, गीतू, प्रियांशी, काजल, सुधा, गीताश्री एवं पल्लवी का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड श्रेया देवांगन को प्राप्त हुआ। टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने बताया की यह इस प्रकार के प्रदर्शन से खिलाड़ी मे आत्मविश्वास बढ़ता है, इन छोटे खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच मे अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना इनके सुनहरे भविष्य का परिचायक है। छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी ने बताया की यह पहला अवसर है जब राष्ट्रीय स्तर के हॉकी प्रतियोगिता मे बालिका टीम अपराजीत रही। छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को आज खेले गए फाइनल मैच मे पहली बार दूधिया रौशनी मे खेलने का अवसर मिला।

टीम की जीत पर राजनांदगांव के विधायक विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, महापौर हेमा देशमुख, पूर्व सांसद, मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी महासचिव मनीष श्रीवास्तव, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, कोषाध्यक्ष आशा थॉमस, उपाध्यक्ष डी रविशंकर, गोपेस्वर कहरा, अंसार अहमद, गजेंद्र शर्मा, अमिताभ मानिकपुरी, हरिंदर सिंह, नीलम चंद जैन, विनीता नवघरे, रश्मि संध्या एक्का, ज़िला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, भूषण साव, आशा थामस, ज्ञानचंद जैन, गणेश प्रसाद शर्मा, अनुराज श्रीवास्तव, अब्दुल कादिर, गुणवंत पटेल, प्रिंस भाटिया, कुमार स्वामी राजू रंगारी, शकील अहमद, किशोर धीवर, सचिन खोब्रागडे, अभिनव मिश्रा, अनीस राज़, अमित माथुर, जावेद खान, कृष्णा यादव आदि ने टीम को अपनी शुभकामनायें व बधाई दी। विजेता टीम का आज सुबह 8 बजे शालीमार एक्सप्रेस से राजनांदगांव आगमन हो रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...