रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जेल में बंद आईएएस अफसर समीर विश्नोई को निलंबित कर दिया है। कुछ देर पहले ही सामान्य प्रशासन विभाग के आईएएस की सिविल लिस्ट में यह अपडेट देखा गया है। सूचि के अनुसार आईएएस को 27 अक्टूबर को ही निलंबित कर दिया गया था, परन्तु सिविल लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया था।


गौरतलब है की आईएएस समीर विश्नोई के घर ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापे मारी की कारवाही की थी। जिसमें 47 लाख कैश के साथ जेवर जब्त किया गया था। ED ने दो बार 14 दिनों की रिमांड लेकर पूछताछ की थी। जिसके पश्चात 27 अक्टूबर को रिमांड अवधि खत्म होने पर आईएएस को कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया था।






