दुर्ग। दुर्ग के रहने वाले हास्य कलाकार शिव कुमार दीपक का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने फिल्म मया देदे मया लेले, परदेसी के मया और तोर मया के मारे फिल्मों में अपने हास्य के माध्यम से सब को हंसाया गुदगुदाया। कचरा बोदरा नाम से प्रसिद्ध हुए दीपक और कमल नारायण की जोड़ी को लोग कभी नहीं भूल पायेंगे। उनका जन्म 15, नवंबर 1933 को हुआ था, उन्होंने अपनी अंतिम सांस 25, जुलाई 2024 को ली। उनकी तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब थी। वे दुर्ग के वार्ड नंबर 54 पोटिया कला में रहते थे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को पोटिया कला में होगा।


