छत्तीसगढ़ निषाद समाज ने पहली बार विभिन्न प्रकोष्ठों का किया गठन: नव नियुक्त पदाधिकारियों ने किया शपथ ग्रहण… MLA कुंवर बोले – समाज के हित में करें काम

रायपुर। छत्तीसगढ़ निषाद समाज ने पहली बार विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया है. इसमें महिला, युवा, कर्मचारी, विधि, साहित्य, मीडिया समेत अनेक प्रकोष्ठ शामिल हैं. जिनका शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को भिलाई कोहका स्थित निषाद समाज केंद्रिय कार्यालय में किया गया. नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों को मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद ने शपथ दिलाई है. इस मौके पर उन्होंने तमाम प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को समाज के संविधान के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी पदाधिकारियों को बधाई दी.

वहीं छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने समाज हित में काम करने और एकजुटता का परिचय देते हुए समाज को जोड़ने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ निषाद समाज में प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है. सभी पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं. उम्मीद है कि सभी नव नियुक्त पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों को जिला स्तर पर भी टीम बनाने के निर्देश दिए हैं.

इन्हें मिली यह जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद और महासचिव मनोहर लाल के निर्देश पर प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया था. इसमें प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजिम निवासी शरद पारकर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष राजनांदगांव निवासी सुशीला निषाद, बिलासपुर निवासी अजित नाविक को कर्मचारी प्रकोष्ठ, साहित्य प्रकोष्ठ के लिए दुर्ग निवासी दुर्गा प्रसाद पारकर, विधि प्रकोष्ठ के लिए दुर्ग निवासी ईश्वर निषाद और मीडिया प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष रायपुर निवासी राजेश निषाद को नियुक्त किया गया था. साथ ही उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, प्रचार, कोषाध्यक्ष समेत तमाम संगठनात्मक ढांचे का विस्तार कर जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिन्हें कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद ने शपथ दिलाई.

सभापति ने एक लाख दी सहायता राशि
शपथ ग्रहण के समारोह के समापन के बाद सहारा परिवार की ओर से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर बिरगांव नगर निगम के सभापति कृपाराम निषाद ने प्रांतिय समिति को एक लाख रुपये सहयोग राशि की घोषणा की थी. ऐसे में उन्होंने समारोह के दौरान प्रांतिय कोषाध्यक्ष को एक लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की. वहीं प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद ने सहारा व्यवस्था परिवार को 20 हजार और केंद्रीय कार्यालय कोहका भिलाई में कंप्यूटर के लिए 30 हजार रुपये सहयोग राशि प्रदान की.

छत्तीसगढ़ निषाद समाज के महासचिव मनोहर निषाद ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रभु श्री राम और भगवान गुहा निषाद राज की पूजा अर्चना की गई. इसके बाद समाज के वरिष्ठों और कुटुंब परिवार के समक्ष सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया. उन्होने बताया कि सभी पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य स्थापित कर प्रदेशभर में संगठन की विस्तार और मजबूती के लिए कार्य करेंगे. समाज में व्याप्त कुरितियों को दूर कर समाज के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अनुकूल कार्य कर समाज के विकास में योगदान देंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर निषाद, गायत्री कैवर्त्य, कोषाध्यक्ष अशोक निषाद समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और समाज के कुटुंब परिवार मौजूद रहे.



खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...