छग राज्य महिला फुटबॉल लीग: माता रुखमणि गर्ल्स और जेएल फुटबॉल एकेडमी ने पाई फतह, कल एमजीएम एंबुश एफसी दुर्ग और रायपुर एफसी रायपुर के बीच होगा मुकाबला

भिलाई। पंत स्टेडियम सेक्टर 1 भिलाई में खेले जा रहे द्वितीय छत्तीसगढ़ राज्य महिला फुटबाल लीग चैंपियनशिप के दूसरे चरण में शनिवार को दो मैच खेले गए। आज का पहला मैच माता रूखमणी गर्ल्स एफसी बस्तर और जेआरसी एफसी रायपुर के मध्य खेला गया। इसमें माता रूखमणी गर्ल्स एफसी बस्तर ने 17 – 00 से एकतरफा जीत हासिल की। माता रूखमणी गर्ल्स एफसी बस्तर की ओर से प्रियंका कश्यप ने 4 गोल, लक्ष्मी मंडावी एवं रीपिका कोर्राम ने 3-3 गोल, कृतिका पोयम एवं दिव्या पोयम ने 2-2 गोल, रीत कश्यप, मीना कश्यप एवं संध्या नेताम 1-1 गोल किया।
आज का दूसरा मैच यूनिवर्सल गर्ल्स एफसी दुर्ग और जेएल फुटबाल एकादमी रायपुर के मध्य खेला गया। इसमें जेएल फुटबाल एकाडमी ने 3 – 0 से जीत दर्ज की। जेएल फुटबाल एकाडमी की ओर से पद्मा लटिया ने 6वें, 41वें व 44वें मिनट में तीनों गोल किया। रविवार का मैच एमजीएम एंबुश एफसी दुर्ग व रायपुर एफसी रायपुर के मध्य 3 बजे से खेला जाएगा।