रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। आपको बता दें, कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी ने आपत्ति जताई थी। मिली जानकरी के अनुसार, भाजपा ने आरोप लगाया था कि विजय गोलछा नगर निगम में ठेकेदार के तौर पर लाभ ले रहे है। 1956 की धारा 17 बी ड में लिखे प्रावधान का हवाला देकर BJP ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नगर निगम का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी है वो महापौर का चुनाव नहीं लड़ सकता और वो योग्य नहीं माना जा सकता है।


