छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का पूर्वानुमान: अगले 48 घंटे खूब गर्मी…दुर्ग, रायपुर समेत इन इलाकों में चढ़ेगा पारा, लू के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम डेस्क: केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए लू को लेकर चेतावनी जारी की है. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सुबह से ही सूरज की किरणें लोगों को जलाने लगती है. गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.

भले ही 2 जून को नौतपा खत्म हो गया हो लेकिन छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है. जिसको देखकर छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक ग्रीष्मकालीन हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की है.

इन संभागों में भीषण लू की आशंका
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग और रायपुर संभाग में भीषण लू चलने की संभावना जताई है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. अगले 48 घंटों में इन संभागों में गर्म हवाओं के साथ साथ लू चलने की संभावना जताई गई है. लोगों को सतर्क रहने की भी चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है.

इस शहरों में तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी
जगदलपुर के तापमान में पिछले दो दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार 31 मई को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया. उसके अगले दो दिनों में 2 जून को 41 डिग्री तक पहुंच गया है. यानी करीब 10 डिग्री सेल्सियस तापमान अचानक से बढ़ गया है.

इसी तरह राजनांदगांव में पिछले 24 घंटे में अधिकतम पारा 43.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. दूसरे प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो रायपुर में 44 डिग्री, बिलासपुर में 44.2, पेंड्रा रोड में 41.8, अंबिकापुर में 40.6, जगदलपुर में 41 और दुर्ग में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...