छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का पूर्वानुमान: अगले 48 घंटे खूब गर्मी…दुर्ग, रायपुर समेत इन इलाकों में चढ़ेगा पारा, लू के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम डेस्क: केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए लू को लेकर चेतावनी जारी की है. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सुबह से ही सूरज की किरणें लोगों को जलाने लगती है. गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है.

भले ही 2 जून को नौतपा खत्म हो गया हो लेकिन छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है. जिसको देखकर छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक ग्रीष्मकालीन हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की है.

इन संभागों में भीषण लू की आशंका
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में दुर्ग संभाग, बिलासपुर संभाग और रायपुर संभाग में भीषण लू चलने की संभावना जताई है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. अगले 48 घंटों में इन संभागों में गर्म हवाओं के साथ साथ लू चलने की संभावना जताई गई है. लोगों को सतर्क रहने की भी चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है.

इस शहरों में तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी
जगदलपुर के तापमान में पिछले दो दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार 31 मई को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया. उसके अगले दो दिनों में 2 जून को 41 डिग्री तक पहुंच गया है. यानी करीब 10 डिग्री सेल्सियस तापमान अचानक से बढ़ गया है.

इसी तरह राजनांदगांव में पिछले 24 घंटे में अधिकतम पारा 43.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. दूसरे प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो रायपुर में 44 डिग्री, बिलासपुर में 44.2, पेंड्रा रोड में 41.8, अंबिकापुर में 40.6, जगदलपुर में 41 और दुर्ग में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग