भिलाई। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 1 से 4 अगस्त तक ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराते चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में भिलाई के अल्टिमेट कराटे डू एकेडमी के नौ छात्रों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में भिलाई की वैष्णवी श्रीवास्तव, दक्ष शर्मा और दर्शक वर्मा ने गोल्ड मेडल जीता।

वहीं आदित्य साहू ने सिल्वर मेडल और श्रेयान्स ठाकुर ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया। श्लोक पण्डित, हर्षवर्धन ठाकुर, साल राज वंजारी, अनुराग शर्मा का भी अच्छा प्रदर्शन रहा। इन बच्चों के कोच सनसनी सागर साहू का कहना है कि आगे चलकर बच्चे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
