क्या सफाई ठेकेदार PV रमन ने दबा दिया कर्मियों का पैसा…? 2 महीने से नहीं मिला वेतन, अब कल CM से मिलने निकाली जाएगी मजदूर गुहार पदयात्रा

भिलाई। भिलाई में सफाई कर्मियों को वेतन नई मिला है। जिसका आज नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन छग मुक्ति मोर्चा (मजदूर कार्यकर्ता समिति) विरोध किया है। समिति ने बयान जारी कर बताया कि आज नगर निगम सुपेला कार्यालय गेट पर सुबह 9 बजे से जोन 1 नेहरू नगर एवं वैशाली नगर जोन 2 के प्लेसमेंट सफाई कर्मीयों ने अपने मासिक वेतन माह नवम्बर एवं कई कामगारों को अक्टूबर का भी भुगतान ठेकेदार द्वारा नही किया गया है जबकि निगम द्वारा ठेकेदार रमन को भुगतान कर दिया गया है फिर भी कामगारों के खाते में वेतन नहीं पहुंचा हैं।

पीएफ, ईएसआई जमा कराने आदि मांग को लेकर निगम मुख्यालय पर कामगार आज सुबह से डटे रहें। ठेकेदार पी व्ही रमन के खिलाफ और नगरीय प्रशासन द्वारा कामगारों के समस्याओं की अनसुनी करने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ। मौके पर सुपेला टी आई दल बल के साथ एवं छावनी (सी एस पी) भी पहुंच थे।

2 महीने से कामगारों को नही मिला वेतन
मनोज कोसरे ने बताया की लगातार राज्य सरकार एवं नगर सरकार तथा सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधियों को समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है लेकिन कामगारों के वेतन भुगतान के संबंध में स्थाई समाधान नही निकाला जा सका है। सफाई कामगार साहूकारों के कर्ज तलें दबता जा रहा है। कामगारों को किराने का समान देने से दुकानदार इंकार कर रहे है। काम बंद करने को मजबूर होते शायद वेतन मिल जाए जोकि कामगारों के लिए उल्टे आर्थिक नुकसान साबित होता है।

उक्त सभी मसलों पर आयुक्त ने कहा कि 15 दिवस के भितर कामगारों को भुगतान करा दिया जाएगा, पीएफ ईएसआई के संबंध में स्वस्थ अधिकारी को सभी दस्तावेजों का निरीक्षण कर कार्यवाही करे एवं कामगारों के समस्याओं को लेकर सभी जोनों में शिविर आयोजित कराएं,एक्सीस बैंक में सभी कामगारों के 20 लाख दुर्घटना व स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित कराने पहल किया जा रहा है, ठेकेदार का ठेका निरस्त करने, वेतन भुगतान की समस्याओं का हल करने महापौर एवं मेरे द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है व्यवस्था सुधारने तकरीबन दो से तीन माह लगने की बात कही जा है।

नियमित कर्मचारियों के पहले प्लेसमेंट सफाई कामगारों को भुगतान कराने का प्रयास कर रहे है ताकि छोटे कर्मचारी को परेशान ना होने पड़े निगम द्वारा वे सभी उपाय अपनाएं जा रहें कि कर्मचारियों को कम से कम दिक्कतें हो। सफाई कर्मियों ने तय किया है की आने वाले दिनों में वृहद कार्यक्रम किया जाएगा 25/12/2022 को दुर्ग में संभाग स्तरीय बैठक कर आगे रणनीति बनाई जायेगी।

कल 2 बजे पावर हाउस से मजदूरों के समस्याओं को लेकर (मजदूर गुहार पदयात्रा) निकलेगी जो मुख्यमंत्री से मिलने रायपुर के तरफ जुलूस बढ़ेगी।
प्रदर्शन में मोतम भारती, पुष्पा बारले, महेश्वर जांगड़े,नेमन साहू, दिलेश्वर, संतोष चतुर्वेदी, अमृत, अशोक,युगल, रामकुमार, विष्णु पवार नगरीय निकाय जनवादी यूनियन (अध्यक्ष) ,मनोज कोसरे कलादास डहरिया, शामिल रहें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग