अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस में शामिल हुए CM बघेल; छत्तीसगढ़िया स्टाइल में ट्रेक्टर चला कर खेत की जुताई की… अच्छी फसल के लिए धरती माता से कामना; मुख्यमंत्री आज रायपुर-दुर्ग के बहुत सारे कार्यक्रमों में होंगे शामिल; देखिये शेड्यूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुक्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस में शामिल हुए। CM बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्टाइल में ट्रेक्टर चला कर खेत की जुताई भी की।

  • मुख्यमंत्री ने गांव की माटी, देवी-देवताओं और ठाकुर देव की पूजा की
  • मुख्यमंत्री ने बीज बुवाई संस्कार के तहत लौकी, सेम, तोरई के बीज बोये
  • मुख्यमंत्री बघेल ने गौ माता को चारा खिलाया
  • बघेल ने धान की कोठी से बीज लाकर पूजा की
  • मुख्यमंत्री ने अच्छी फसल के लिए धरती माता से कामना की
  • रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में माटी पूजन दिवस कार्यक्रम
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यवासियों के धन धान्य से भरे रहने की कामना की


CM बघेल आज रायपुर-दुर्ग के बहुत सरे कार्यक्रमों में होंगे शामिल; देखिये शेड्यूल

अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस, भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम, माता कौशल्या महोत्सव और ईद-उल-फितर समेत रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा दुर्ग जिले में आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह और मां कर्मा जयंती महोत्सव में हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10.10 बजे राजधानी रायपुर के ईदगाह भाठा मैदान में आयोजित ईद-उल-फितर कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके बाद सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, यहां मुख्यमंत्री बघेल अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस- 2023 कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही कृषक सभागार भवन और महात्मा गांधी उद्यानिकी। वानिकी विश्वविद्यालय कैम्प कार्यालय और नव निर्मित क्लस्टर क्लासरूम भवन का उद्घाटन करेंगे।

दोपहर 3.10 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा गातापार (बेल्हारी) ग्राम, पाटन के लिए रवाना होंगे। गातापार में मुख्यमंत्री सामूहिक आदर्श विवाह और विशाल कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल होंगे और दोपहर 4.35 बजे कुम्हारी के लिए रवाना होंगे। कुम्हारी में दोपहर 4.55 बजे सीएम बाजार चौक स्थित मां कर्मा भवन में नगर इकाई संघ द्वारा आयोजित मां कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाम 6.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे और समता कॉलोनी स्थित मंगलम भवन और शाम 6.50 बजे बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 7.20 बजे चंदखुरी के लिए रवाना होंगे और शाम 7.50 बजे चंदखुरी में आयोजित तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग