कलेक्टर ने ली गौठानों के नोडल अधिकारियों की बैठक, गोबर खरीदी से लेकर वमीकम्पोस्ट के निर्माण की समीक्षा की

उत्तर बस्तर कांकेर। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने विकासखण्ड चारामा के गौठानों के नोडल अधिकारियों और ग्राम पंचायत सचिवों की मंगलवार को बैठक लेकर गोबर खरीदी और उससे वमीकम्पोस्ट का निर्माण एवं उसके विक्रय की समीक्षा करते हुए सभी सचिवों को बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक गौठान में कम से कम 30 क्विंटल गोबर की खरीदी होनी चाहिये तथा उससे वर्मी कम्पोस्ट बनाया जाना चाहिए, 100 क्विंटल गोबर में 40 क्विंटल वमीकम्पोस्ट का निर्माण होना आवष्यक है। सभी नोडल अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम दो से तीन दिन गौठानों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी गोबर खरीदी कर रहे है, उनका रख-रखाव एवं संधारण ठीक ढंग से किया जावे।

छत्तीसगढ़ शासन की यह प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है, इसमें लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। गौठानों में पैरा एकत्रीकरण करने के लिए निर्देषित करते हुए कहा कि इसके लिए सभी गौठान समितियों को 30-30 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। ग्राम पंचायत भीरौद के गौठान में गौ-मूत्र खरीदी की समीक्षा भी की गई तथा प्रतिदिन 30 लीटर गौ-मूत्र की खरीदी करने तथा उससे कीटनाषक दवाई ब्रम्हास्त्र तैयार करने और उसे विक्रय करने के लिए निर्देषित किया गया। बैठक में एसडीएम चारामा राकेष गोलछा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, कृषि विभाग के उप संचालक एन.के नागेष तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस. बढई भी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

ट्रेंडिंग