नैक मूल्यांकन रिपोर्ट: शंकराचार्य महाविद्यालय को मिला “A” ग्रेड…कल्याण कॉलेज, स्वरूपानंद समेत अन्य कॉलेजों का क्या है ग्रेड, पढ़िए खबर

भिलाई। कॉलेज की सुविधा, एकेडमिक, प्रशासनिक समेत अन्य पैरामीटर पर मिलने वाला नैक ग्रेडिंग शुरू हो गया है। हेमचंद यादव विवि दुर्ग द्वारा प्राइवेट कॉलेजों को नैक मूल्यांकन हेतु मिशन मोड पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए विवि के डीन डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विवि के अंतर्गत आने वाले 76 निजी महाविद्यालय है।

इन महाविद्यालय में से शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी को नैक मूल्यांकन में ’’ए’’ ग्रेड प्राप्त हो चुका है। अन्य महाविद्यालयों में कल्याण महाविद्यालय को ’’बी’’ ग्रेड, देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन को ’’बी प्लस’’ ग्रेड मिला है। इसी प्रकार स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई तथा एमजे कॉलेज भिलाई को ’’ बी डबल प्लस’’ ग्रेड प्राप्त हो चुका है।

उदय कॉलेज जामुल को ’’सी’’ ग्रेड प्राप्त हुआ है। उपरोक्त कॉलेजों के अलावा हेमचंद यादव विवि के अंतर्गत आने वाले बड़े प्राइवेट महाविद्यालयों में से भिलाई महिला महाविद्यालय, सेक्टर 09 भिलाई तथा घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय, दुर्ग ने नैक मूल्यांकन हेतु महाविद्यालय की एसएसआर रिपोर्ट नैक मूख्यालय को प्रेषित कर दी गई है।

इन दोनों महाविद्यालयों में अगामी एक-दो माह में नैक विशेषज्ञों की टीम द्वारा भौतिक रूप से महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन संबंधी निरीक्षण किये जाने की आषा है। इनके साथ-साथ सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई द्वारा 24 जुलाई के पूर्व एसएसआर रिपोर्ट जमा कर दी जायेगी।

डाॅ. प्रीता लाल, संचालक महाविद्यालय विकास परिषद् हेमचंद यादव विवि दुर्ग के अनुसार अभी भी नैक मूल्यांकित प्राइवेट कॉलेजों की संख्या काफी कम है। उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने सभी प्राइवेट कॉलेजों को 31 दिसंबर 2022 तक नैक मूल्यांकित हो जाने की समय सीमा निर्धारित की है।

इसी के परिपालन में विवि की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा तथा कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप के निर्देशानुसार डॉ. लाल स्वयं तथा विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव प्रतिदिन प्राइवेट कॉलेजों में भौतिक रूप से जाकर उनकी समस्याओं के निराकरण

तथा उन महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन संबंधी परामर्श एवं प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसी श्रृखंला में आज दोनों अधिकारियों ने दुर्ग जिले के 04 प्राइवेट महाविद्यालयों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया।

इन महाविद्यालयों में खालसा कॉलेज दुर्ग, बद्रीलाल खण्डेलवाल षिक्षा महाविद्यालय, दुर्ग, सेठ आर.सी. एस. महाविद्यालय, दुर्ग, बीएनएस कॉलेज सेक्टर 08 भिलाई शामिल है।

निरीक्षण के दौरान इन महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा प्राध्यापक ने महाविद्यालय से संबंधी अपनी समस्याएं बतायी। अधिकारियों ने इनके निराकरण संबंधी परामर्ष दिया। अधिकारियों ने महाविद्यालयों के सम्पूर्ण स्टाफ के साथ भी बैठक कर उन्हें नैक मूल्यांकन हेतु प्रेरित किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

IIT भिलाई इनोवेशन फाउंडेशन और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी...

भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) भिलाई और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी अब साथ मिलकर नई दवाईयों की रिसर्च करेंगे। इसको लेकर रूंगटा यूनिवर्सिटी और...

माइलस्टोन एकेडमी भिलाई में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन… बच्चों...

रायपुर। भिलाई के माइलस्टोन एकेडमी के जूनियर विंग में दिनांक 28 जून 2025 को वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस...

भिलाई में जुटे देश-विदेश के AI एक्सपर्ट: RISU में...

भिलाई। भिलाई में शनिवार को देश-विदेश के अर्टिफिकैल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपर्ट एक मंच पर पहुंचे। मौका था रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी भिलाई के 10वें...

CM साय का बड़ा ऐलान: बिलासपुर में 100 करोड़...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही...